Buzzing Stocks: भारतीय शेयर बाजार में आज 21 मार्च को बढ़त के साथ कारोबार शुरू होने की उम्मीद है। गिफ्ट निफ्टी से मिल रहे संकेतों के मुताबिक, निफ्टी इंडेक्स आज करीब 146 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत कर सकता है। इस बीच आइए उन 10 शेयरों के बारे में जानते हैं, जिनमें आज खबरों के दम पर जोरदार एक्शन देखने को मिल सकता है। इनमें विप्रो से लेकर आरवीएनएल और साएंट लिमिटेड तक शामिल है।