Buzzing Stocks: भारतीय शेयर बाजार के आज 15 जनवरी को मामूली बढ़त के साथ खुलने की उम्मीद है। गिफ्ट निफ्टी से मिल रहे संकेतों के मुताबिक निफ्टी में आज 69 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत देखने को मिल सकती है। इससे पहले शुक्रवार 12 जनवरी को सेंसेक्स 847 अंक उछलकर रिकॉर्ड 72,568 और निफ्टी 247 अंक बढ़कर 21,895 के स्तर पर बंद हुआ था। इस बीच, आइए उन शेयरों पर एक नजर डालते हैं, जिनमें आज खबरों के दम पर एक्शन देखने को मिल सकता है। इसमें जियो फाइनेंशियल सर्विसेज से अदाणी एंटरप्राइजेज तक शामिल है।