Get App

Buzzing Stocks: जियो फाइनेंशियल से लेकर अदाणी एंटरप्राइजेज तक, आज इन 10 शेयरों पर रखें नजर

Buzzing Stocks: भारतीय शेयर बाजार के आज 15 जनवरी को मामूली बढ़त के साथ खुलने की उम्मीद है। गिफ्ट निफ्टी से मिल रहे संकेतों के मुताबिक निफ्टी में आज 69 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत देखने को मिल सकती है। इससे पहले शुक्रवार 12 जनवरी को सेंसेक्स 847 अंक उछलकर रिकॉर्ड 72,568 और निफ्टी 247 अंक बढ़कर 21,895 के स्तर पर बंद हुआ था

Moneycontrol Newsअपडेटेड Jan 15, 2024 पर 9:21 AM
Buzzing Stocks: जियो फाइनेंशियल से लेकर अदाणी एंटरप्राइजेज तक, आज इन 10 शेयरों पर रखें नजर
Buzzing Stocks: जियो फाइनेंशियल सर्विसेज आज 15 जनवरी को दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी करेगी

Buzzing Stocks: भारतीय शेयर बाजार के आज 15 जनवरी को मामूली बढ़त के साथ खुलने की उम्मीद है। गिफ्ट निफ्टी से मिल रहे संकेतों के मुताबिक निफ्टी में आज 69 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत देखने को मिल सकती है। इससे पहले शुक्रवार 12 जनवरी को सेंसेक्स 847 अंक उछलकर रिकॉर्ड 72,568 और निफ्टी 247 अंक बढ़कर 21,895 के स्तर पर बंद हुआ था। इस बीच, आइए उन शेयरों पर एक नजर डालते हैं, जिनमें आज खबरों के दम पर एक्शन देखने को मिल सकता है। इसमें जियो फाइनेंशियल सर्विसेज से अदाणी एंटरप्राइजेज तक शामिल है।

1. जियो फाइनेंशियल सर्विसेज सहित आज इन कंपनियों के आएंगे रिजल्ट

जियो फाइनेंशियल सर्विसेज, एंजेल वन, फेडबैंक फाइनेंशियल सर्विसेज, केसोराम इंडस्ट्रीज, मेटलिस्ट फोर्जिंग्स, नेल्को, पीसीबीएल, रिलायंस इंडस्ट्रियल इंफ्रास्ट्रक्चर, सूरज एस्टेट डेवलपर्स, ब्राइटकॉम ग्रुप, चॉइस इंटरनेशनल, डिजीकंटेंट, एक्सेल रियल्टी एन इंफ्रा और जय बालाजी इंडस्ट्रीज आज 15 जनवरी को अपने दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी करेंगे। ऐसे में इनके शेयर आज कारोबार के दौरान फोकस में रहेंगे।

2. टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स (Tata Consumer Products)

टाटा ग्रुप इस कंपनी ने 'चिंग्स सीक्रेट' और 'स्मिथ एंड जोन्स ब्रांड' की मूल कंपनी कैपिटल फूड्स (Capital Foods) की 100 फीसदी हिस्सेदारी के अधिग्रहण का ऐलान किया। यह पूरा अधिग्रहण 5,100 रुपये में होगा। इसके अलावा कंपनी ने ऑर्गेनिक इंडिया में भी 100% हिस्सेदारी खरीदने का ऐलान किया है। कंपनी ने 1,900 करोड़ रुपये में यह डील की है। यह डील कैश ट्रांजैक्शन में होगी। टाटा कंज्यूमर ने डेट इश्यू के जरिये फंड जुटाने का भी ऐलान किया है। कंपनी ने बताया कि 19 जनवरी को होने वाले कंपनी बोर्ड की बैठक में इस प्रस्ताव पर विचार किया जाएगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें