Get App

Buzzing Stocks: टाटा मोटर्स, एसबीआई कार्ड , ईमामी और अन्य स्टॉक्स पर आज रहेगा फोकस

SBI Cards and Payment Services के बोर्ड ने कारोबारी साल 2022-23 के लिए 10 रुपए प्रति शेयर के फेस वैल्यू पर 2.50 रुपए प्रति शेयर के डिविडेंड का एलान किया है। डिविडेंड के लिए 29 मार्च को रिकॉर्ड डेट तय किया गया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 22, 2023 पर 9:42 AM
Buzzing Stocks: टाटा मोटर्स, एसबीआई कार्ड , ईमामी और अन्य स्टॉक्स पर आज रहेगा फोकस
खबरों के दम पर आज कई शेयरों में एक्शन दिखेगा।

Stocks in news: खबरों के दम पर आज कई शेयरों में एक्शन दिखेगा। शेयरों की हर हलचल पर पैनी नजर रखकर अपने निवेश को सुरक्षित जरूर किया जा सकता है। यहां हम बता रहे हैं ऐसे शेयर जो आज किसी न किसी कारण से सुर्खियों में हैं। इस बीच आज बाजार की नजर कई शेयरों से जुड़े अपडेट्स पर भी होगी। आज दुनियाभर के बाजारों की नजर US फेड पर है। दरों को लेकर आज रात फैसला लेगा । जानकारों के मुताबिक दरें 0.25% तक बढ़ सकती हैं। इधर अमेरिका की वित्त मंत्री जेनेट येलेन बोलीं अमेरिका का बैंकिंग सिस्टम मजबूत है। डिपॉजिटर्स के हितों की हर हाल में सुरक्षा करेंगे।

आज  इन शेयरों में दिख सकता है एक्शन

Tata Motors: टाटा मोटर्स 5% तक कमर्शियल गाड़ियों के दाम बढ़ाएगी । एक अप्रैल से फैसला लागू होगा। नए Emission नियमों के चलते कीमत बढ़ाई जा रही है।

Ashiana Housing: कारोबारी साल 2022-23 के लिए कंपनी 1,100 करोड़ रुपए के सालाना बुकिंग गाइडेंस को पार कर चुकी है। 20 मार्च तक कंपनी ने 25.21 लाख स्क्वैयर फीट एरिया के लिए कुल 1,278.84 करोड़ रुपए की बुकिंग की है। कंपनी के गुरुग्राम प्रोजेक्ट के लिए 351 EOI भी मिला है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें