Get App

Stocks to Watch: Kotak Bank, RailTel, Indian Oil और SBI Life समेत इन शेयरों पर रखें नजर, तेज हलचल की उम्मीद

Stocks to Watch: निफ्टी की मंथली एक्सपायरी के एक दिन पहले आज गिफ्ट निफ्टी से घरेलू स्टॉक मार्केट में खरीदारी के रुझान का संकेत मिल रहा है। आज इंट्रा-डे में कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank), रेलटेल (RailTel), इंडियन ऑयल (Indian Oil) और भारत रसायन (Bharat Rasayan) समेत इन शेयरों पर आज नजर रखें। चेक करें स्टॉक्स की लिस्ट जिनमें किसी खास वजह से तेज उठा-पटक के आसार हैं और बनाएं इंट्रा-डे के लिए सॉलिड स्ट्रैटेजी

Edited By: Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Oct 27, 2025 पर 9:02 AM
Stocks to Watch: Kotak Bank, RailTel, Indian Oil और SBI Life समेत इन शेयरों पर रखें नजर, तेज हलचल की उम्मीद
एक कारोबारी दिन सेंसेक्स (Sensex) 344.52 प्वाइंट्स यानी 0.41% की गिरावट के साथ 84,211.88 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 96.25 प्वाइंट्स यानी 0.37% की फिसलन के साथ 25,795.15 पर बंद हुआ था।

Stocks to Watch: वैश्विक मार्केट से मजबूत रुझानों के बीच गिफ्ट निफ्टी से भी आज घरेलू मार्केट में ग्रीन शुरुआत के संकेत मिल रहे हैं। एक कारोबारी दिन पहले की बात करें तो सेंसेक्स (Sensex) 344.52 प्वाइंट्स यानी 0.41% की गिरावट के साथ 84,211.88 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 96.25 प्वाइंट्स यानी 0.37% की फिसलन के साथ 25,795.15 पर बंद हुआ था। अब आज इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो कुछ कंपनियों के कारोबारी नतीजे आ चुके हैं, कुछ के आज आएंगे और इनके साथ ही अपनी खास कॉरपोरेट एक्टिविटीज के चलते कुछ स्टॉक्स में तेज हलचल दिख सकती है। यहां इन शेयरों के बारे में डिटेल्स दी जा रही है।

आज इन कंपनियों के आएंगे कारोबारी नतीजे

इंडस टावर्स, इंडियन ऑयल, अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस, बाटा इंडिया, केनरा एचएसबीसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी, केनरा रोबेको एसेट मैनेजमेंट कंपनी, चेन्नई पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन, ग्लोटिस, जेके टायर एंड इंडस्ट्रीज, केफिन टेक्नोलॉजीज, महिंद्रा लॉजिस्टिक्स, मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स, पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस, रेमंड, सोना बीएलडब्ल्यू प्रिसिजन फोर्जिंग्स, एसआरएफ, सुप्रीम इंडस्ट्रीज, टाटा इन्वेस्टमेंट कॉर्पोरेशन, तमिलनाडु न्यूजप्रिंट एंड पेपर्स, और वेलस्पन स्पेशियलिटी सॉल्यूशंस आज कारोबारी नतीजे जारी करेंगी।

इनके कारोबारी नतीजे जारी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें