Get App

बाजार का ट्रेंड पॉजिटिव, अनुज सिंघल से जानें आज इंडेक्स में कहां होगी कमाई

बैंक निफ्टी में फिलहाल कोई ट्रेड नहीं है। ICICI बैंक और HDFC बैंक में स्थिरता की जरूरत है। आज कोटक के नतीजों का रिएक्शन जरूरी है। बैंक निफ्टी की जगह चुनिंदा शेयरों पर फोकस करें। SBI की अगुवाई में PSU बैंक्स की बास्केट बनाएं। छोटे निजी बैंकों में भी बड़ी तेजी हो रही है

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 27, 2025 पर 9:01 AM
बाजार का ट्रेंड पॉजिटिव, अनुज सिंघल से जानें आज इंडेक्स में कहां होगी कमाई
बाजार का काम रोज चलना नहीं है । बाजार का ट्रेंड तेजी का है, नया हाई लगने वाला है। अब नया हाई आज ही लगे या नवंबर-दिसंबर में, एग्जैक्ट डेट कोई नहीं बता सकता।

अनुज सिंघल, मैनेजिंग एडिटर, सीएनबीसी आवाज

बाजार का काम रोज चलना नहीं है । बाजार का ट्रेंड तेजी का है, नया हाई लगने वाला है। अब नया हाई आज ही लगे या नवंबर-दिसंबर में, एग्जैक्ट डेट कोई नहीं बता सकता। मगर इस बाजार में बड़ा पैसा बनाना है तो लॉन्ग रहना होगा। जब तक 25,800 जोरदार तरीके से नहीं टूटे टूटे, गिरावट में खरीदारी का ही ट्रेंड है। बाजार में अब IT और बाकी सेक्टर्स ने चलना शुरू किया है। बैंक निफ्टी में अब मुनाफावसूली साफ दिख रही है, लेकिन बैंक निफ्टी भी कमजोर नहीं है, बस थोड़ी मुनाफावसूली है। FIIs भी अब कैश और F&O में खरीदारी कर रहे हैं। कल NSE की मंथली एक्सपायरी है, FIIs अब 25% लॉन्ग पर है। हो सकता है कल की एक्सपायरी तक बाकी शॉर्ट्स भी कवर हो जाएं।

इस बाजार का सबसे बड़ा संकेत शॉर्ट कवरिंग रहा है। पिछले 4 महीनों में पहली बार FIIs के शॉर्ट्स की जमकर धुलाई हुई है। किसी FIIs ने नहीं सोचा होगा कि बाजार इतना तेज घूमेगा। 70,000 शॉर्ट्स कवर हुए और 1200 अंकों की रैली हुई। सोचिए बाकी 1 लाख शॉर्ट्स कवर हुए तो और कितनी रैली हो सकती है। 26,000 के ऊपर अगर बंद हुए तो बची हुई शॉर्ट कवरिंग आएगी।

L&T और मारुति इस हफ्ते के सबसे अहम नतीजे होंगे। आज बाजार कोटक और कोफोर्ज के नतीजों पर खास तौर पर रिएक्ट करेगा। कोफोर्ज में एक और री-रेटिंग की उम्मीद, नतीजे शानदार हैं। कोफोर्ज आज का हीरो ऑफ द डे भी हो सकता है। कोटक के नतीजे मिलेजुले हैं, शेयर पहले ही गिर चुका है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें