Get App

Buzzing Stocks: आज सुर्खियों में रहने वाले टीसीएस, पैनेसिया बायोटेक, रेटगेन ट्रैवेल टेक और अन्य स्टॉक्स

जानिये आज बाजार खुलने से पहले कौन सी कंपनियां या स्टॉक्स सुर्खियों में बने हैं और उसके पीछे की क्या वजह है-

Translated By: Sunil Guptaअपडेटेड Oct 11, 2022 पर 8:25 AM
Buzzing Stocks: आज सुर्खियों में रहने वाले टीसीएस, पैनेसिया बायोटेक, रेटगेन ट्रैवेल टेक और अन्य स्टॉक्स
India Cements ने स्प्रिंगवे माइनिंग में अपनी पूरी हिस्सेदारी जेएसडब्ल्यू सीमेंट को बेच दी है। इसने JSW सीमेंट को पूरी शेयरहोल्डिंग को 476.87 करोड़ रुपये में बेच दिया है

शेयर बाजार की लिस्टेड कंपनियों अथवा सरकार द्वारा लिये गये फैसलों का शेयर कंपनियों के स्टॉक्स पर एक्शन देखने को मिलता है। कुछ कंपनियां बाजार बंद होने के बाद अपने फैसले घोषित करती हैं और कुछ कंपनियां बाजार समय के दौरान अपने निर्णयों को सार्वजनिक कर देती हैं। कभी-कभी अन्य सूत्रों से भी कंपनियों के बारे ऐसी जानकारी छनकर सामने आती है जिसका उनके स्टॉक्स पर अनुकूल या प्रतिकूल असर देखने को मिलता है। इसी को ध्यान में रखकर हम रोजाना निवेशकों के लिए Buzzing Stocks के रूप में ऐसे शेयरों या कंपनियों की जानकारी उपलब्ध कराते हैं जो किन्हीं कारणों से आज बाजार के दौरान सुर्खियों या फोकस में रहेंगी।

Results on October 11: आज यानी कि 11 अक्टूबर 2022 को Delta Corp, GM Breweries, Gujarat Hotels, Supreme Infrastructure India and Trident Texofab आदि कंपनियां अपने तिमाही नतीजे जारी करेंगी।

Tata Consultancy Services

कंपनी के तिमाही नतीजे अनुमान से अच्छे रहे। तिमाही आधार पर कंपनी का कंसोलिडेटेड मुनाफा 10 प्रतिशत बढ़कर 10,431 करोड़ रुपये रहा जबकि कंपनी की आय तिमाही आधार पर 4.8% बढ़कर 55,309 करोड़ रुपये रही।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें