आज यानी कि 16 जनवरी को फेडरल बैंक, एंजेल वन, जेएसडब्ल्यू इस्पात स्पेशल प्रोडक्ट्स, टिनप्लेट कंपनी ऑफ इंडिया, केसोराम इंडस्ट्रीज, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, श्री गणेश रेमेडीज और ट्राइडेंट टेक्सोफैब के तिमाही नतीजे आयेंगे। इस वजय ये शेयर आज बाजार में फोकस में रहेंगे। ग्लोबल मार्केट की बात करें तो आज वहां से मिलेजुले संकेत मिल हैं। एशिया में MIXED कामकाज दिखाई दिया है। जबकि SGX NIFTY और US FUTURES में हल्की मजबूती नजर आ रही है। हालांकि Martin Luther King, Jr. Day के मौके पर अमेरिकी बाजार आज बंद रहेंगे। इन स्टॉक्स के अलावा यहां पर कुछ और स्टॉक्स दिये जा रहे हैं जिन पर आज बाजार की नजरें रहेंगी।