Get App

Buzzing Stocks: विप्रो, एचडीएफसी बैंक, टाटा मोटर्स और अन्य स्टॉक्स पर आज रहेगा फोकस

Wipro कंपनी का दिसंबर वित्त वर्ष 2023 को समाप्त तिमाही के लिए कंसोलिडेटेड मुनाफा 3,053 करोड़ रुपये रहा। इसमें लगभग 15% तिमाही वृद्धि दर्ज की गई है। दिंसबर तिमाही के लिए कंपनी की आय 23,055.7 करोड़ रुपये रही। कंपनी की आय में तिमाही आधार पर 3.1% की बढ़ोत्तरी हुई। डॉलर आय तिमाही आधार पर 0.2% बढ़कर 2,803.5 मिलियन डॉलर रही

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Jan 16, 2023 पर 8:06 AM
Buzzing Stocks: विप्रो, एचडीएफसी बैंक, टाटा मोटर्स और अन्य स्टॉक्स पर आज रहेगा फोकस
Mahindra & Mahindra के साथ महिंद्रा इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के विलय को नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल ने मंजूरी दे दी है

आज यानी कि 16 जनवरी को फेडरल बैंक, एंजेल वन, जेएसडब्ल्यू इस्पात स्पेशल प्रोडक्ट्स, टिनप्लेट कंपनी ऑफ इंडिया, केसोराम इंडस्ट्रीज, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, श्री गणेश रेमेडीज और ट्राइडेंट टेक्सोफैब के तिमाही नतीजे आयेंगे। इस वजय ये शेयर आज बाजार में फोकस में रहेंगे। ग्लोबल मार्केट की बात करें तो आज वहां से मिलेजुले संकेत मिल हैं। एशिया में MIXED कामकाज दिखाई दिया है। जबकि SGX NIFTY और US FUTURES में हल्की मजबूती नजर आ रही है। हालांकि Martin Luther King, Jr. Day के मौके पर अमेरिकी बाजार आज बंद रहेंगे। इन स्टॉक्स के अलावा यहां पर कुछ और स्टॉक्स दिये जा रहे हैं जिन पर आज बाजार की नजरें रहेंगी।

आईटी कंपनी ने दिसंबर वित्त वर्ष 2023 को समाप्त तिमाही के लिए 3,053 करोड़ रुपये के कंसोलिडेटेड मुनाफे में लगभग 15% तिमाही वृद्धि दर्ज की है। तिमाही के लिए कंपनी के 23,055.7 करोड़ रुपये की आय में तिमाही आधार पर 3.1% की बढ़ोत्तरी हुई। डॉलर आय तिमाही आधार पर 0.2% बढ़कर 2,803.5 मिलियन डॉलर हो गई।

HDFC Bank

बैंक ने 12,698 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा दर्ज किया। 31 दिसंबर, 2022 को समाप्त तिमाही में मुनाफे में 18.5 प्रतिशत की वृद्धि हुई। बैंक का दिसंबर तिमाही की शुद्ध आय पिछले साल के 26,627 करोड़ रुपये से 18.3 प्रतिशत बढ़कर 31,488 करोड़ रुपये हो गई।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें