Credit Cards

Cabinet Meet Today: सेमी कंडक्टर प्रोडक्शन के लिए 76,000 करोड़ रुपये की PLI स्कीम पर आज हो सकता है विचार

सेमी कंडक्टर सभी तरह के इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों में लगने वाले अहम कलपुर्जों में आता है। पूरी दुनिया में सेमी कंडक्टर की सप्लाई में आई कमी से हाल ही में स्मार्टफोन, लैपटॉप, कार और तमाम तरह के उत्पादों के प्रोडक्शन पर प्रतिकूल असर पड़ा है।

अपडेटेड Dec 15, 2021 पर 11:22 AM
Story continues below Advertisement
CNBC-TV18 को सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सरकार का अनुमान है कि इस स्कीम के तहत इंडस्ट्रीज की तरफ से 1.7 लाख करोड़ रुपये का निवेश आ सकता है।

कैबिनेट की आज होने वाली अहम मीटिंग में सेमी कंडक्टर की प्रोडक्शन के लिए प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव (PLI) पर विचार हो सकता है। सीएनबीसी-आवाज को सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सरकार देश में सेमी कंडक्टर प्रोडक्शन के लिए अगले 6 साल के लिए 76,000 करोड़ रुपये की PLI स्कीम ला सकती है। इस इनसेटिंव को 3 तरीके से दिया जा सकता है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 25 फीसदी इंसेंटिव कैपिटल कम्पाउड सेमी कंडक्टर वेफर फ्रैबरीकेशन, असेंबलिंग, टेस्टिंग, पैकेजिंग और उत्पादन के लिए लगाई जाने वाली ईकाई के पूंजी खर्च पर दिया जा सकता है। इसके अलावा सेमी कंडक्टरों के डिजाइनिंग विकास और उत्पादन पर काम करने वाले स्टार्टअप को भी इंसेंटिव देने का प्रस्ताव है।

CNBC-TV18 को सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सरकार का अनुमान है कि इस स्कीम के तहत इंडस्ट्रीज की तरफ से 1.7 लाख करोड़ रुपये का निवेश आ सकता है। इसके साथ ही यह भी उम्मीद है कि इस स्कीम के तहत मीडिया टेक, इंटेल क्वालकॉम, टेक्सस इस्ट्रूमेंट जैसी कंपनियां भारत में अपनी ईकाईयां लगाने के लिए प्रोत्साहित हो सकती हैं।


एंकरबुक का लॉक इन पीरियड हुआ खत्म, Paytm के शेयरों ने लगाया 11% का गोता

सरकार उस समय यह स्कीम लेकर आने की तैयारी में है जब पूरी दुनिया सेमी कंडक्टर की सप्लाई की कमी की समस्या से जूझ रही है । सूत्रों के मुताबिक सरकार सेमी कंडक्टर प्रदर्शन के लिए 2 फैब यूनिट की स्थापना की तैयारी में है। इसके अलावा डिजाइनिंग, मैन्यूफैक्चरिंग के लिए 10 यूनिट लगाई जा सकती है। इस स्कीम के तहत भारत को सेमी कंडक्टर मैन्यूफैक्चरिंग हब बनाने की योजना है।

गौरतलब है कि सेमी कंडक्टर सभी तरह के इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों में लगने वाले अहम कलपुर्जों में आता है। पूरी दुनिया में सेमी कंडक्टर की सप्लाई में आई कमी से हाल ही में स्मार्टफोन, लैपटॉप, कार और तमाम तरह के उत्पादों के प्रोडक्शन पर प्रतिकूल असर पड़ा है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।