Canara Bank Stock Split: सार्वजनिक क्षेत्र के केनरा बैंक ने इस साल फरवरी में स्टॉक स्प्लिट की घोषणा की थी। बैंक ने कहा था कि स्टॉक स्प्लिट/सब-डिवीजन के तहत बैंक का 10 रुपये फेस वैल्यू वाला एक मौजूदा फुली पेड अप इक्विटी शेयर, 2 रुपये फेस वैल्यू वाले 5 फुली पेड अप इक्विटी शेयरों में बंट जाएगा। अब स्टॉक स्प्लिट के लिए बैंक के बोर्ड ने रिकॉर्ड डेट तय कर दी गई है, जो कि 15 मई 2024 है।