Force Motors Share Price: ऑटोमोबाइल कंपनी फोर्स मोटर्स के शेयर में 19 अप्रैल को 15 प्रतिशत से ज्यादा की तेजी देखी गई। कंपनी ने शेयर बाजारों को एक दिन पहले बताया था कि इसका बोर्ड 26 अप्रैल 2024 को मीटिंग करने वाला है। इस मीटिंग में मार्च 2024 तिमाही और वित्त वर्ष 2024 के लिए फोर्स मोटर्स के ऑडिटेड स्टैंडअलोन और कंसोलिडेटेड वित्तीय नतीजों को मंजूरी दी जाएगी। साथ ही शेयरधारकों को डिविडेंड देने पर भी विचार किया जाएगा। इस घोषणा के बाद शेयरों में खरीद बढ़ी है।
सुबह बीएसई पर Force Motors का शेयर गिरावट में 7905 रुपये पर खुला। दिन में इसने पिछले बंद भाव से 17.5 प्रतिशत तक की तेजी देखी और 52 सप्ताह का नया उच्च स्तर 9494.35 रुपये छुआ। कारोबार खत्म होने पर शेयर 15.36 प्रतिशत की बढ़त के साथ 9320.15 रुपये पर सेटल हुआ।52 सप्ताह का निचला स्तर 1,259.10 रुपये 20 अप्रैल 2023 को दर्ज किया गया। कंपनी का मार्केट कैप 12100 करोड़ रुपये हो गया है।
एक साल में 636प्रतिशत रिटर्न
पिछले एक साल में फोर्स मोटर्स का शेयर करीब 636 प्रतिशत उछला है। बीएसई पर शेयर के लिए अपर प्राइस बैंड 9,695.25 रुपये और लोअर प्राइस बैंड 6,463.55 रुपये है। सर्किट लिमिट 20 प्रतिशत है। कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 61.63 प्रतिशत और पब्लिक शेयरहोल्डर्स की हिस्सेदारी 38.37 प्रतिशत है।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।