Raymond से मिला करोड़ों का यह ऑर्डर, Capacite Infraprojects के शेयरों में 6% का उछाल

अलग-अलग सेक्टर्स की फैक्ट्री और बिल्डिंग बनाने वाली कंपनी कैपेसाइट इंफ्राप्रोजेक्ट्स (Capacite Infraprojects) को एक ऑर्डर फिर से मिला जिसका असर आज शेयरों पर दिख रहा है। इसे यह ऑर्डर रेमंड (Raymond) से मिला है। इसके चलते शेयर इंट्रा-डे में करीब छह फीसदी उछल गए। जानिए इस ऑर्डर में क्या है और कंपनी की सेहत कैसी है और शेयर किस भाव पर हैं

अपडेटेड Sep 18, 2023 पर 3:46 PM
Story continues below Advertisement
Capacite Infraprojects एक कंस्ट्रक्शन कंपनी है जो रीयल एस्टेट प्रोजेक्ट्स पर काम करती है।
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    अलग-अलग सेक्टर्स की फैक्ट्री और बिल्डिंग बनाने वाली कंपनी कैपेसाइट इंफ्राप्रोजेक्ट्स (Capacite Infraprojects) को एक ऑर्डर फिर से मिला जिसका असर आज शेयरों पर दिख रहा है। इसे यह ऑर्डर रेमंड (Raymond) से मिला है। इसके चलते शेयर इंट्रा-डे में करीब छह फीसदी उछल गए। इसके बाद मुनाफावसूली के चलते भाव में नरमी आई लेकिन अभी भी यह काफी मजबूत स्थिति में है। दिन के आखिरी में बीएसई पर यह 1.65 फीसदी की मजबूती के चलते 218.40 रुपये के भाव (Capacite Infraprojects Share Price) पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 5.66 फीसदी उछलकर 227 रुपये पर पहुंच गया था। इसका फुल मार्केट कैप 1,606.47 करोड़ रुपये है।

    Raymond से कैसा ऑर्डर मिला है

    कंपनी ने आज एक्सचेंज फाइलिंग में जो जानकारी दी है, उसके मुताबिक ठाणे में रेमंड के रीयल्टी प्रोजेक्ट कोडनेम एक्सेप्शन के लिए कैपेसाइट इंफ्राप्रोजेक्ट्स को फिर से 280 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। इसे लेकर इंफ्रा कंपनी के एमडी राहुल कात्याल ने खुशी जताई कि रेमंड के रीयल्टी डिविजन ने एक बार फिर से उनकी कंपनी में भरोसा जताया। राहुल ने आने वाली तिमाहियों में बेहतर ग्रोथ को लेकर भरोसा जताया है।


    15 सितंबर को किया था बड़ा ऐलान, अब 2% टूट गया PVR Inox

    सस्ते लिस्टेड पियर्स में दूसरे स्थान पर है Capacite Infraprojects

    कैपेसाइट इंफ्राप्रोजेक्ट्स एक कंस्ट्रक्शन कंपनी है जो रीयल एस्टेट प्रोजेक्ट्स पर काम करती है। कंपनी के वित्तीय सेहत की बात करें तो अप्रैल-जून 2023 में इसका ऑपरेशनल रेवेन्यू सालाना आधार पर 9.85 फीसदी फिसलकर 430 करोड़ रुपये पर आ गया। इस दौरान कंपनी का शुद्ध मुनाफा 32.14 फीसदी गिरकर 19 करोड़ रुपये पर आ गया। ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन भी 5 फीसदी गिरकर 16 फीसदी पर आ गया। शेयरों की बात करें तो पिछले 12 महीने के EPS के आधार पर इसके शेयर 17.42 गुना भाव पर है जो इसके लिस्टेड पियर्स के मुकाबले दूसरा सबसे सस्ता शेयर है।

    Moneycontrol News

    Moneycontrol News

    First Published: Sep 18, 2023 2:38 PM

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।