Capital market stocks : अच्छी शुरुआत के बाद बाजार ऊपरी स्तरों से थोड़ा हल्का हुआ है। निफ्टी 25100 के करीब कारोबार कर रहा है। बैंक निफ्टी ऊपर से करीब 200 अंक नीचे आ गया है। मिडकैप में भी फ्लैट कारोबार हो रहा है। रियल्टी और फार्मा में आज मुनाफावसूली देखने को मिल रही है। दोनों इंडेक्स करीब एक फीसदी फिसले हैं। वहीं ऑटो और FMCG शेयरों में भी नरमी है। दूसरी ओर डिफेंस और कैपिटल गुड्स शेयरों में आज खरीदारी का मूड बना हुआ है।