Get App

Caplin Point के शेयरों में 3% की तेजी, तमिलनाडु यूनिट को USFDA से मिली मंजूरी

Caplin Point ने जुलाई-सितंबर तिमाही में अपने कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट में 14.04 फीसदी की वृद्धि दर्ज की, जो 130.80 करोड़ रुपये रहा। दूसरी ओर, Q2 FY25 में रेवेन्यू 17.81 फीसदी बढ़कर 483.10 करोड़ रुपये हो गया। Q2 FY25 में EBITDA मार्जिन थोड़ा सुधरकर 36.8 फीसदी हो गया

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 07, 2025 पर 2:51 PM
Caplin Point के शेयरों में 3% की तेजी, तमिलनाडु यूनिट को USFDA से मिली मंजूरी
कैप्लिन पॉइंट लेबोरेटरीज लिमिटेड के शेयरों में आज 7 जनवरी को 3 फीसदी से अधिक की तेजी आई है।

Caplin Point Share: कैप्लिन पॉइंट लेबोरेटरीज लिमिटेड के शेयरों में आज 7 जनवरी को 3 फीसदी से अधिक की तेजी आई है। इस समय यह स्टॉक BSE पर 1.96 फीसदी की बढ़त के साथ 2559.15 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। दरअसल, अमेरिकी फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (USFDA) ने कंपनी की इंजेक्टेबल और नेत्र चिकित्सा से संबंधित दवाओं की मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी को जीरो ऑब्जर्वेशन के साथ मंजूरी दी है। यह फैसिलिटी तमिलनाडु के गुम्मिडीपुंडी में स्थित है। इस खबर के बाद कंपनी के शेयरों में खरीदारी हो रही है। आज की तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 19452 करोड़ रुपये हो गया है।

अमेरिकी दवा नियामक (USFDA) ने 5 से 9 अगस्त के बीच गुम्मिडीपुंडी स्थित इस सुविधा का बिना किसी पूर्व सूचना के निरीक्षण किया था। यह निरीक्षण FDA की नियमित प्रक्रिया का हिस्सा है, जिसके तहत कंपनी की उत्पादन प्रक्रिया के संचालन में गुड मैन्युफैक्चरिंग प्रैक्टिसेज औक अन्य रेगुलेटरी रिक्वायरमेंट्स के अनुपालन की जांच की जाती है।

कैप्लिन पॉइंट लेबोरेटरीज ने जुलाई-सितंबर तिमाही में अपने कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट में 14.04 फीसदी की वृद्धि दर्ज की, जो 130.80 करोड़ रुपये रहा। दूसरी ओर, Q2 FY25 में रेवेन्यू 17.81 फीसदी बढ़कर 483.10 करोड़ रुपये हो गया। Q2 FY25 में EBITDA मार्जिन थोड़ा सुधरकर 36.8 फीसदी हो गया, जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह 36.7 फीसदी था।

Caplin Point के शेयरों में पिछले एक महीने में 7 फीसदी की तेजी आई है। पिछले 6 महीने में स्टॉक ने 79 फीसदी का रिटर्न दिया है। वहीं, पिछले एक साल में इसके निवेशकों को 83 फीसदी का मुनाफा हुआ है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें