Caplin Point Share: कैप्लिन पॉइंट लेबोरेटरीज लिमिटेड के शेयरों में आज 7 जनवरी को 3 फीसदी से अधिक की तेजी आई है। इस समय यह स्टॉक BSE पर 1.96 फीसदी की बढ़त के साथ 2559.15 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। दरअसल, अमेरिकी फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (USFDA) ने कंपनी की इंजेक्टेबल और नेत्र चिकित्सा से संबंधित दवाओं की मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी को जीरो ऑब्जर्वेशन के साथ मंजूरी दी है। यह फैसिलिटी तमिलनाडु के गुम्मिडीपुंडी में स्थित है। इस खबर के बाद कंपनी के शेयरों में खरीदारी हो रही है। आज की तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 19452 करोड़ रुपये हो गया है।