Indegene से कार्लाइल ग्रुप का एग्जिट, बेच दी पूरी 10.2% हिस्सेदारी; कितनी बड़ी रही डील

Indegene Share Price: कार्लाइल समूह ने 4 साल की अवधि में इंडिजीन के शेयरों से 31 प्रतिशत की शानदार दर से रिटर्न दर्ज किया है। इस बीच, PI Opportunities AIF V, कैपिटल ग्रुप, सोसायटी जनरल, ईस्टब्रिज ग्रुप और एबाकस एसेट मैनेजर ने कुल मिलाकर इंडिजीन में 1.06 करोड़ शेयर यानि 4.42 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी है

अपडेटेड Jun 04, 2025 पर 10:47 PM
Story continues below Advertisement
BSE पर 4 जून को Indegene शेयर 4.69 प्रतिशत की गिरावट के साथ 589.90 रुपये पर बंद हुआ।

Indegene Bulk Deal: ग्लोबल इनवेस्टमेंट फर्म कार्लाइल ग्रुप ने बुधवार को डिजिटल हेल्थकेयर सर्विसेज से जुड़ी कंपनी इंडिजीन में अपनी पूरी 10.20 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचकर एग्जिट कर लिया। यह हिस्सेदारी 1,447 करोड़ रुपये में ओपन मार्केट ट्रांजेक्शंस के जरिए बेची गई। NSE पर मौजूद बल्क डील डेटा के अनुसार, अमेरिका के कार्लाइल समूह ने अपनी यूनिट सीए डॉन इनवेस्टमेंट्स के जरिए 2.44 करोड़ से अधिक शेयर बेचे। यह इंडिजीन में 10.20 प्रतिशत हिस्सेदारी के बराबर है।

कार्लाइल ने ये शेयर 591.02-591.84 रुपये प्रति इक्विटी की प्राइस रेंज में बेचे। इसके हिसाब से डील की कुल वैल्यू 1,447.17 करोड़ रुपये बैठती है। इस बीच, प्रेमजी इनवेस्ट से जुड़ी PI Opportunities AIF V, कैपिटल ग्रुप, सोसायटी जनरल, लक्जमबर्ग स्थित ईस्टब्रिज ग्रुप और एबाकस एसेट मैनेजर ने कुल मिलाकर इंडिजीन में 627 करोड़ रुपये में 1.06 करोड़ शेयर यानि 4.42 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी है। इन शेयरों को 591-591.48 रुपये प्रति शेयर की प्राइस रेंज में खरीदा गया। इसके हिसाब से डील की कुल वैल्यू 626.85 करोड़ रुपये रही।

Indegene शेयर 4 प्रतिशत से ज्यादा टूटकर बंद


इंडिजीन के शेयरों के अन्य खरीदारों की जानकारी फिलहाल नहीं मिल पाई है। BSE पर 4 जून को शेयर 4.69 प्रतिशत की गिरावट के साथ 589.90 रुपये पर बंद हुआ। वहीं NSE पर यह 4 प्रतिशत की गिरावट के साथ 594.50 रुपये पर बंद हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 14100 करोड़ रुपये से ज्यादा है। शेयर 1 महीने में 10 प्रतिशत नीचे आया है। कंपनी में पूरी 100 प्रतिशत हिस्सेदारी पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास है। Anand Rathi Shares and Stock Brokers में DVP-टेक्निकल रिसर्च मेहुल कोठारी ने शेयर के लिए 700 रुपये का टारगेट दिया है।

2021 में खरीदे थे 4.55 करोड़ शेयर

अप्रैल 2021 में, कार्लाइल ने 201 रुपये प्रति शेयर की दर पर 4.55 करोड़ शेयर खरीदकर इंडिजीन में 12.2 करोड़ अमेरिकी डॉलर का निवेश किया था। इंडिजीन के वैश्विक परिचालन को बढ़ाने और मई 2024 में लिस्ट होने के बाद कार्लाइल ने चरणबद्ध तरीके से कंपनी में हिस्सेदारी बेची है। पहले इंडिजीन के आईपीओ के दौरान 452 रुपये प्रति शेयर पर, फिर दिसंबर 2024 में 618 रुपये प्रति शेयर पर और इसके बाद जून 2025 में लगभग 591 रुपये प्रति शेयर पर कार्लाइल ने शेयर बिक्री की।

इससे कार्लाइल को अलग-अलग बाजार स्थितियों के बीच अच्छा रिटर्न हासिल करने में मदद मिली। कार्लाइल समूह ने 4 साल की अवधि में इंडिजीन के शेयरों से 31 प्रतिशत की शानदार दर से रिटर्न दर्ज किया है। य​ह भारत के डिजिटल हेल्थकेयर क्षेत्र की अपार संभावनाओं को दर्शाता है।

एक MoU पर Garden Reach Shipbuilders का शेयर 10% तक भागा, छुआ 52 वीक का नया हाई; 3 महीनों में 165% मजबूत

Disclaimer: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।