Get App

CarTrade Tech के तिमाही नतीजे आते ही बिकवाली शुरू, इंट्रा-डे हाई से 9% टूटे शेयर

CarTrade Tech Shares: यूज्ड कार बेचने वाली ऑनलाइन मार्केट प्लेस कारट्रेड टेक के शेयरों में आज मार्च तिमाही के कारोबारी नतीजे के चलते बिकवाली की आंधी आ गई। नतीजे आने से पहले यह शेयर 7 फीसदी से अधिक ऊपर चढ़ गया था लेकिन नतीजे आने के बाद इंट्रा-डे हाई से यह 9 फीसदी से अधिक टूट गया। चेक करें कारोबारी नतीजे की खास बातें

Edited By: Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड May 07, 2025 पर 3:59 PM
CarTrade Tech के तिमाही नतीजे आते ही बिकवाली शुरू, इंट्रा-डे हाई से 9% टूटे शेयर
मार्च 2025 तिमाही में CarTrade का कंसालिडेटेड ऑपरेशनल रेवेन्यू सालाना आधार पर 16.68 फीसदी उछलकर 169.51 करोड़ रुपये और शुद्ध मुनाफा 84.66 फीसदी बढ़कर 46.11 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

CarTrade Tech Shares: मार्च तिमाही के कारोबारी नतीजे आने के बाद यूज्ड कार बेचने वाली ऑनलाइन मार्केट प्लेस कारट्रेड टेक के शेयर धड़ाम से गिर गए। नतीजे आने से पहले इसके शेयर 7.22 फीसदी उछलकर 1842.00 रुपये पर पहुंच गए थे लेकिन फिर नतीजे आए और इस हाई से यह 9.43 फीसदी टूटकर 1668.35 रुपये पर आ गया। निचले स्तर पर खरीदारी से शेयरों ने संभलने की कोशिश की लेकिन अब भी यह रेड जोन में है। आज बीएसई पर यह 2.61 फीसदी की गिरावट के साथ 1673.10 रुपये के भाव पर बंद हुआ है।

CarTrade के लिए कैसी रही मार्च तिमाही?

मार्च 2025 तिमाही में कारट्रे़ड टेक का कंसालिडेटेड ऑपरेशनल रेवेन्यू सालाना आधार पर 16.68 फीसदी उछलकर 169.51 करोड़ रुपये और शुद्ध मुनाफा 84.66 फीसदी बढ़कर 46.11 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। हालांकि तिमाही आधार पर मुनाफा महज 1.16 फीसदी बढ़ा है जबकि रेवेन्यू तो 3.80 फीसदी गिरा है। ऑपरेटिंग प्रॉफिट की बात करें तो सालाना आधार पर 68% उछलकर ₹46 करोड़ और मार्जिन 18.9% से बढ़कर 27% पर पहुंच गया। अब पूरे वित्त वर्ष 2025 की बात करें तो सालाना आधार पर स्टैंडएलोन ऑपरेशनल रेवेन्यू सालाना आधार पर 30.85 फीसदी उछलकर 641.12 करोड़ रुपये और शुद्ध मुनाफा 627.13 फीसदी उछलकर 145.27 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें