CarTrade Tech Shares: मार्च तिमाही के कारोबारी नतीजे आने के बाद यूज्ड कार बेचने वाली ऑनलाइन मार्केट प्लेस कारट्रेड टेक के शेयर धड़ाम से गिर गए। नतीजे आने से पहले इसके शेयर 7.22 फीसदी उछलकर 1842.00 रुपये पर पहुंच गए थे लेकिन फिर नतीजे आए और इस हाई से यह 9.43 फीसदी टूटकर 1668.35 रुपये पर आ गया। निचले स्तर पर खरीदारी से शेयरों ने संभलने की कोशिश की लेकिन अब भी यह रेड जोन में है। आज बीएसई पर यह 2.61 फीसदी की गिरावट के साथ 1673.10 रुपये के भाव पर बंद हुआ है।