F&O Stocks: कैस्ट्रॉल इंडिया (Castrol India) और ग्लैंड फार्मा (Gland Pharma) के शेयरों को आगामी 31 जनवरी से फ्यूचर्स एंड ऑप्शंस (F&O) सेगमेंट में नहीं शामिल किया जाएगा। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने शुक्रवार 24 जनवरी को जारी एक बयान में यह जानकारी दी। इससे पहले NSE ने इस महीने की शुरुआत में कैस्ट्रॉल इंडिया और ग्लैंड फार्मा समेत 6 शेयरों को 31 जनवरी से F&O सेगमेंट में शामिल करने की जानकारी दी थी। इन शेयरों में कैस्ट्रॉल इंडिया और ग्लैंड फार्मा के अलावा NBCC, फीनिक्स मिल्स, सोलर इंडस्ट्रीज और टोरेंट पावर के स्टॉक शामिल थे।