Get App

F&O Stocks: इन 2 शेयरों को फ्यूचर्स एंड ऑप्शंस में नहीं किया जाएगा शामिल, NSE ने बदल दिया फैसला

F&O Stocks: कैस्ट्रॉल इंडिया (Castrol India) और ग्लैंड फार्मा (Gland Pharma) के शेयरों को आगामी 31 जनवरी से फ्यूचर्स एंड ऑप्शंस (F&O) सेगमेंट में नहीं शामिल किया जाएगा। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने शुक्रवार 24 जनवरी को जारी एक बयान में यह जानकारी दी। इससे पहले NSE ने इस महीने की शुरुआत में कैस्ट्रॉल इंडिया और ग्लैंड फार्मा समेत 6 शेयरों को 31 जनवरी से F&O सेगमेंट में शामिल करने की जानकारी दी थी

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Jan 24, 2025 पर 12:32 PM
F&O Stocks: इन 2 शेयरों को फ्यूचर्स एंड ऑप्शंस में नहीं किया जाएगा शामिल, NSE ने बदल दिया फैसला
F&O Stocks: कैस्ट्रॉल इंडिया के शेयरों में पिछले एक महीने में करीब 10% की गिरावट आई है

F&O Stocks: कैस्ट्रॉल इंडिया (Castrol India) और ग्लैंड फार्मा (Gland Pharma) के शेयरों को आगामी 31 जनवरी से फ्यूचर्स एंड ऑप्शंस (F&O) सेगमेंट में नहीं शामिल किया जाएगा। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने शुक्रवार 24 जनवरी को जारी एक बयान में यह जानकारी दी। इससे पहले NSE ने इस महीने की शुरुआत में कैस्ट्रॉल इंडिया और ग्लैंड फार्मा समेत 6 शेयरों को 31 जनवरी से F&O सेगमेंट में शामिल करने की जानकारी दी थी। इन शेयरों में कैस्ट्रॉल इंडिया और ग्लैंड फार्मा के अलावा NBCC, फीनिक्स मिल्स, सोलर इंडस्ट्रीज और टोरेंट पावर के स्टॉक शामिल थे।

हालांकि अब NSE ने ऐलान किया है कि इनमें से कैस्ट्रॉल इंडिया और ग्लैंड फार्मा के शेयर को अब 31 जनवरी से F&O सेगमेंट में नहीं शामिल किया जाएगा।

इससे पहले नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने पिछले महीने 16 शेयरों को फ्यूचर्स एंड ऑप्शंस (F&O) कॉन्ट्रैक्ट्स से बाहर करने की जानकारी दी थी। इन शेयरों में 28 फरवरी 2025 से कोई भी नया एक्सपायरी कॉन्ट्रैक्ट नहीं किया जा सकेगा।

जिन शेयरों को F&O कॉन्ट्रैक्ट्स से बाहर किया गया है, उनमें एबॉट इंडिया, अतुल लिमिटेड, बाटा इंडिया, कैन फिन होम्स, कोरोमंडल इंटरनेशनल, सिटी यूनियन बैंक, गुजरात नर्मदा वैली फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स, इंडियामार्ट इंटरमेश, इप्का लैबोरेटरीज, डॉ लाल पैथलैब्स, मेट्रोपोलिस हेल्थकेयर, नवीन फ्लोरीन इंटरनेशनल, पीवीआर आईनॉक्स, सन टीवी नेटवर्क और यूनाइटेड ब्रुअरीज शामिल हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें