Castrol India Share Price: कैस्ट्रॉल इंडिया के शेयरों में आज करीब 9% की जोरदार तेजी आई। यह तेजी बीपी (BP) की एक सहमति के चलते आई जिसके तहत यह कैस्ट्रॉल में अपनी मेजॉरिटी हिस्सेदारी बेचने पर राजी हुई है। रेगुलेटर्स की मंजूरी के साथ ही इस सौदे के अगले साल 2026 के आखिरी तक पूरा होने की उम्मीद है। बीपी के राजी होने पर निवेशक चहक उठे और शेयर रॉकेट बन गए। इस तेजी का कुछ निवेशकों ने फायदा उठाया जिससे इसके भाव नरम पड़े लेकिन अब भी यह काफी मजबूत स्थिति में है। आज बीएसई पर यह 1.99% की बढ़त के साथ ₹189.60 के भाव पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 8.93% उछलकर ₹202.50 तक पहुंच गया था।
