सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विसेज लिमिटेड (CDSL) के शेयरों में आज 5 दिसंबर को 10 फीसदी तक की शानदार तेजी आई है। इस समय यह स्टॉक NSE पर 7.78 फीसदी की बढ़त के साथ 1852.35 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। वहीं, इंट्राडे में स्टॉक ने 1865.40 रुपये के अपने रिकॉर्ड हाई को छू लिया। आज की तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 38704 करोड़ रुपये हो गया है। पिछले एक महीने में इस स्टॉक ने 20 फीसदी से अधिक का रिटर्न दिया है। इस शेयर को हाल ही में फ्यूचर्स और ऑप्शंस सेगमेंट में शामिल किया गया है।
