CDSL share price : सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विसेज (इंडिया) लिमिटेड (Central Depository Services) के शेयर 4 फीसदी की बढ़त के साथ 8 फरवरी को दोपहर 12:20 बजे के आसपास 2038 रुपये पर पहुंच गए थे। कल, स्टॉक डेली स्केल पर एक डिसेंडिंग चैनल से बाहर निकलता दिखा था। इस ब्रेकआउट के साथ एक जोरदार तेजी देखने को मिली थी। ये तेजी ट्रेडिंग वॉल्यूम में भारी बढ़त के साथ आई थी। कल इस स्टॉक का वॉल्यूम 50-डे एवरेज वॉल्यूम का लगभग छह गुना रहा था।
एसबीआई सिक्योरिटीज में डेरिवेटिव और तकनीकी अनुसंधान के हेड सुदीप शाह का कहना है कि अक्टूबर 2023 में 1262 रुपये के निचले स्तर पर पहुंचने के बाद, सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विसेज (इंडिया) लिमिटेड के स्टॉक में तेजी देखने को मिली है। ये स्टॉक केवल 34 कारोबारी सत्रों में लगभग 57 फीसदी बढ़ गया है। 14 दिसंबर, 2023 को 1,987 रुपये के पीक पहुंच गया। इसके बाद ये स्टॉक कंसोलीडेशन के दौर में प्रवेश कर गया। इस कंसोलीडेशन के दौरान ट्रेडिंग वॉल्यूम भी औसत से नीचे रहा। ये किसी अच्छी तेजी के बाद होने वाले रिट्रेसमेंट का संकेत है। कंसोलीडेशन के फेज के दौरान स्टॉक एक डिसेंडिंग चैनल के भीतर घूमता रहा।
चैनल ब्रेकआउट दिखाने वाला सीडीएसएल का तकनीकी चार्ट-स्रोत: एसबीआई सिक्योरिटीज
भारी वॉल्यूम के साथ आई तेजी अच्छा संकेत
उन्होंने आगे कहा कि ये कंसेलीडेशन स्टॉक की पिछली रैली (1,262-1,987 रुपये) के 38.2 फीसदी फाइबोनैचि रिट्रेसमेंट स्तर के पास थम गया। बुधवार को स्टॉक ने डेली स्केल पर एक डिसेंडिंग चैनल से ब्रेकआउट दिया। इस ब्रेकआउट के साथ एक जोरदार तेजी देखने को मिली थी। ये तेजी ट्रेडिंग वॉल्यूम में भारी बढ़त के साथ आई थी। कल इस स्टॉक का वॉल्यूम 50-डे एवरेज वॉल्यूम का लगभग छह गुना रहा था।
बुधवार को इस स्टॉक का टोटल वॉल्यूम 59.68 लाख शेयर रहा जो पिछले 50 दिनों के औसत वॉल्यूम 10.07 लाख से कहीं ज्यादा है। इसके अलावा, स्टॉक ने ब्रेकआउट के दिन एक बुलिश कैंडलिस्टिक पैटर्न बनाया है। ये स्टॉक में वर्तमान स्तरों से और तेजी आने का संकेत है।
सभी इंडीकेटर दे रहे पॉजिटिव संकेत
वर्तमान में ये स्टॉक अपने शॉर्ट और लॉन्ग टर्म मूविंग एवरेज से ऊपर कारोबार कर रहा है। सुदीप शाह का कहना है कि ये औसत बढ़ते दिख रहे हैं। ये एक पॉजिटिव संकेत है। डेली रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स (आरएसआई) 33 कारोबारी सत्रों के बाद पहली बार 60 अंक से ऊपर पहुंच गया है। स्टॉकैस्टिक भी तेजी कायम रहने के संकेत दे रहा है क्योंकि %K, %D से ऊपर दिख रहा है। डेली मूविंग एवरेज कन्वर्जेंस डाइवर्जेंस (एमएसीडी) हिस्टोग्राम भी पॉजिटिव संकेत दे रहा है।
2,170 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह
ये टेक्निकल फैक्टर्स स्टॉक में मजबूत तेजी का संकेत दे रहे हैं। ऐसे में सुदीप शाह की 1,890 रुपये के स्टॉप लॉस के साथ स्टॉक को 1,950-1,960 रुपये के स्तर के जोन में जमा करने (एक्युमुलेट) करने की सलाह है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में जल्द ही 2,100 रुपए और उसके बाद 2,170 रुपए का टारगेट हासिल हो सकता है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।