Get App

Ceat Stocks: बीते एक साल में 55% रिटर्न, क्या सीएट के स्टॉक में निवेश करने से होगी मोटी कमाई?

Ceat ने चौथी तिमाही में 2W और PV SKU की कीमतें बढ़ाईं। इससे इनपुट कॉस्ट के प्रेशर को कुछ हद तक कम करने में मदद मिली। कंपनी ने अपना ग्रॉस मार्जिन 37.5 फीसदी से बढ़ाकर 40 फीसदी करने का टारगेट तय किया है। इसके लिए रॉ मैटेरियल कॉस्ट में नरमी जरूरी है

MoneyControl Newsअपडेटेड May 07, 2025 पर 6:16 PM
Ceat Stocks: बीते एक साल में 55% रिटर्न, क्या सीएट के स्टॉक में निवेश करने से होगी मोटी कमाई?
7 मई को कंपनी का शेयर 1.56 फीसदी चढ़कर 3,631 रुपये पर बंद हुआ। बीते एक महीने में यह स्टॉक 36 फीसदी चढ़ा है।

सीएट का प्रदर्शन वित्त वर्ष 2024-25 में अच्छा रहा। मार्च तिमाही में कंपनी की रेवेन्यू ग्रोथ अच्छी रही। हालांकि, एबिड्टा मार्जिन में कुछ नरमी दिखी। इसकी वजह कच्चे माल की कीमतों में उछाल है। चौथी तिमाही में रेवेन्यू ग्रोथ 14.6 फीसदी रही, जबकि वॉल्यूम में 11 फीसदी इजाफा हुआ। रिप्लेसमेंट सेगमेंट का प्रदर्शन अच्छा रहा। कमर्शियल व्हीकल्स में डबल डिजिट ग्रोथ देखने को मिली। टू-व्हीलर्स सेगमेंट की ग्रोथ भी अच्छी रही।

EBITDA मार्जिन में नरमी

Ceat को ओईएम बिजनेस से भी सपोर्ट मिला। तिमाही दर तिमाही आधार पर एक्सपोर्ट रियलाइजेशन 2 फीसदी ज्यादा रहा। बेहतर प्रोडक्ट मिक्स और प्राइस एडजस्टमेंट का फायदा कंपनी को मिला। हालांकि, ग्लोबल इकोनॉमी में अनिश्चितता की वजह से विदेशी बिजनेस पर कुछ असर पड़ा। रेवेन्यू ग्रोथ अच्छी रहने के बावजूद EBITDA मार्जिन 13 फीसदी से घटकर 11.6 फीसदी पर आ गया। इसमें नेचुरल रबर की बढ़ती कीमतों और क्रूड डेरिवेटिव का हाथ है।

रॉ मैटेरियल की ऊंची कीमतों से दबाव

सब समाचार

+ और भी पढ़ें