केंद्र सरकार ने छह महीने से अधिक समय तक अटके रहने के बाद 70,000 करोड़ रुपये के ‘प्रोजेक्ट 75 इंडिया (P-75I)’ को हरी झंडी दे दी है। इसके साथ ही रक्षा मंत्रालय और मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड (MDL) को जर्मनी की थिसेनक्रुप मरीन सिस्टम्स (TKMS) के साथ आधुनिक पनडुब्बियां बनाने के लिए औपचारिक बातचीत शुरू करने की मंजूरी मिल गई है। न्यूज एजेंसी ANI की रिपोर्ट के मुताबिक, यह बातचीत इसी महीने के अंत तक शुरू हो सकती है।
