Chalet Hotels की रेटिंग में सुधार पर जमकर खरीदारी, एक साल के रिकॉर्ड हाई पर शेयर

Chalet Hotels Share Price: कमजोर मार्केट सेंटिमेंट में भी शैले होटल्स (Chalet Hotels) के शेयरों में आज शानदार खरीदारी रही

अपडेटेड Oct 03, 2022 पर 4:17 PM
Story continues below Advertisement
Chalet Hotels के शेयरों में इस साल शानदार खरीदारी का रूझान दिखा है। (Image- Insta Profile chalet_hotels_limited)
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Chalet Hotels Share Price: कमजोर मार्केट सेंटिमेंट में भी शैले होटल्स (Chalet Hotels) के शेयरों में आज शानदार खरीदारी रही। इसके शेयर इंट्रा-डे में 6 फीसदी की उछाल के साथ 377.10 रुपये के भाव पर पहुंच गए जो पिछले एक साल का रिकॉर्ड ऊंचा स्तर है। वहीं दूसरी तरफ सेंसेक्स में आज एक फीसदी से अधिक की गिरावट रही।

    होटल कंपनी के शेयर पिछले एक हफ्ते में करीब 14 फीसदी उछले हैं। शेयरों में यह तेजी इसकी रेटिंग में सुधार के चलते दिख रही है। रेटिंग एजेंसी ने इसकी रेटिंग को निगेटिव से पॉजिटिव और स्टेबल कर दिया है। इसके शेयर ऊंचाई पर पहुंचने के बाद मुनाफावसूली के चलते गिरकर 372.30 रुपये के भाव पर बंद हुए हैं।

    CMS Info Systems के शेयर 5% चढ़े, जानिए अब होल्ड करें या निकल जाएं, एक्सपर्ट्स की मानेंगे तो फायदे में रहेंगे


    Chalet Hotels की रेटिंग में इसलिए सुधार

    वित्त वर्ष 2022 की दूसरी तिमाही से लगातार होटल कंपनी के कारोबार में रिकवरी दिख रही है। चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही अप्रैल-जून 2022 में रेवेन्यू और ईबीआईटीडीए ने कोरोना से पहले का भी लेवल पार कर दिया। जून 2022 तिमाही में कंपनी को ओवरऑल रेवेन्यू 250 करोड़ रुपये और ईबीआईटीडीए 100 करोड़ रुपये था जबकि करीब तीन साल पहले यानी की समान तिमाही यानी अप्रैल-जून 2019 में रेवेन्यू 240 करोड़ रुपये और ईबीआईटीडीए 85 करोड़ रुपये था।

    अब रेटिंग एजेंसी का अनुमान है कि इंटरनेशनल ट्रैवल पूरी क्षमता से शुरू होने के बाद होटल कंपनी के कारोबार में तेजी आएगी। इसके अलावा इसे बिजनेस डाइवर्सिफिकेशन से भी फायदा मिलेगा। इन सब वजहों से 28 सितंबर को जारी रिपोर्ट में रेटिंग एजेंसी ने इसकी रेटिंग को अपग्रेड किया है।

    PM Gati Shakti: चीन छोड़कर भारत आएंगी विदेशी कंपनियां, ये है मोदी सरकार का पूरा प्लान

    इस साल शेयर 68% फीसदी से अधिक मजूबत

    Chalet Hotels के शेयरों में इस साल शानदार खरीदारी का रूझान दिखा है। इसने लगातार बेहतर प्रदर्शन किया है और 2022 में अब तक 68 फीसदी से अधिक मजबूत हुआ है। शैले होटल मुख्य रूप से हॉस्पिटैलिटी (होटल्स), रेंटल्स और एन्यूटी बिजनेस और रीयल एस्टेट डेवलपमेंट बिजनेस में है।

    Moneycontrol News

    Moneycontrol News

    First Published: Oct 03, 2022 4:00 PM

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।