CMS Info Systems के शेयर 5% चढ़े, जानिए अब होल्ड करें या निकल जाएं, एक्सपर्ट्स की मानेंगे तो फायदे में रहेंगे

CMS Info Systems Share Price: देश की सबसे बड़ी कैश मैनेजमेंट कंपनी सीएमएस इंफो सिस्टम (CMS Info Systems) के शेयरों में आज खरीदारी का शानदार रूझान दिख रहा है

अपडेटेड Oct 03, 2022 पर 2:02 PM
Story continues below Advertisement
CMS Info Systems एटीएम कैश मैनेजमेंट में 46 फीसदी, रिटेल कैश मैनेजमेंट में 36 फीसदी और कैश-इन-ट्रांजिट में 26 फीसदी मार्केट शेयर के साथ मार्केट लीडर है
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    CMS Info Systems Share Price: देश की सबसे बड़ी कैश मैनेजमेंट कंपनी सीएमएस इंफो सिस्टम (CMS Info Systems) के शेयरों में आज खरीदारी का शानदार रूझान दिख रहा है। इसके शेयरों में इंट्रा-डे में आज 5 फीसदी से अधिक की तेजी दिख रही है। बीएसई पर आज 3 अक्टूबर को यह 290 रुपये के भाव पर पहुंच गया था। हालांकि उसके बाद प्रॉफिट बुकिंग के चलते अभी यह 284.85 रुपये के भाव पर ट्रेड हो रहा है।

    एक साल के निचले स्तर से साढ़े तीन महीने में ही यह करीब 34 फीसदी मजबूत हो चुका है। ऐसे में निवेशकों को उलझन हो रही है कि इस तेजी के बाद मुनाफा बुक करें या अभी और तेजी आ सकती है। मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक अभी इसमें 23 फीसदी की तेजी आ सकती है।

    PM Gati Shakti: चीन छोड़कर भारत आएंगी विदेशी कंपनियां, ये है मोदी सरकार का पूरा प्लान


    एक्सपर्ट्स क्यों लगा रहे हैं दांव

    सीएमएस एटीएम कैश मैनेजमेंट में 46 फीसदी, रिटेल कैश मैनेजमेंट में 36 फीसदी और कैश-इन-ट्रांजिट में 26 फीसदी मार्केट शेयर के साथ मार्केट लीडर है। घरेलू ब्रोकरेज फर्म निर्मल बंग का आकलन है कि वित्त वर्ष 2021-27 के बीच भारत टोटल एसेट मैनेजमेंट 19.1 फीसदी की सीएजीआर (कंपाउंडर एनुअल ग्रोथ रेट) से बढ़ सकता है जिसका कंपनी को फायदा मिलेगा।

    वित्त वर्ष 2022 में कंपनी का रेवेन्यू 22 फीसदी की उछाल के साथ 1589.6 करोड़ रुपये पर पहुंच गया और वित्त वर्ष 2025 तक इसके 18 फीसदी की सीएजीआर तक 2500 करोड़-2700 करोड़ रुपये तक पहुंचाने की कंपनी की योजना है। यह कर्जमु्क्त कंपनी है और 130 करोड़ रुपये का फ्री कैश फ्लो (FCFF- फ्री कैश फ्लो टू द फर्म) है। इन सब बातों को देखते हुए ब्रोकरेज फर्म ने इसमें 351 रुपये के टारगेट प्राइस पर निवेश की सलाह दी है।

    Crude Oil Price: 100 डॉलर तक फिर पहुंचेगा कच्चा तेल? OPEC+ के इस फैसले पर रहेगी निगाहें

    34% की तेजी के बाद अभी 23% उछाल के आसार

    सीएमएस के शेयर इस साल 17 जनवरी 2022 को 317.90 रुपये के भाव पर थे जो एक साल का रिकॉर्ड ऊंचा स्तर है। हालांकि इसके बाद बिकवाली के चलते 20 जून तक यह 212.55 रुपये के भाव पर फिसल गया जो 52 हफ्ते का रिकॉर्ड निचला स्तर है।

    Electronics Mart IPO: दक्षिण की सबसे बड़ी इलेक्ट्रॉनिक्स रिटेल कंपनी का कल खुलेगा आईपीओ, ग्रे मार्केट से मिल रहे ये संकेत

    इसके बाद फिर खरीदारी का रूझान बढ़ा और यह अभी निचले स्तर से करीब 34 फीसदी मजबूती के साथ ट्रेड कर रहा है। हालांकि यह तेजी थमने वाली नहीं है और ब्रोकरेज फर्म के मुताबिक यह 351 रुपये के भाव पर पहुंच सकता है यानी मौजूदा भाव पर निवेश कर 23 फीसदी मुनाफा कमा सकते हैं।

    डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

    Jeevan Deep Vishawakarma

    Jeevan Deep Vishawakarma

    First Published: Oct 03, 2022 1:24 PM

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।