Get App

Chandan Taparia Stock Picks: लंबी अवधि में निफ्टी दिखा सकता है 26800 का लक्ष्य, इन शेयरों में मिलेगा मोटा मुनाफा

Chandan Taparia Stock Picks: बाजार में SIP का फ्लो बरकरार है। चंदन ने आगे कहा कि निफ्टी में 24850-25,000 के स्तर पर इमीडिएट बेस बन रहा है। आगे निफ्टी जल्द ही 25750-26000 का स्तर दिखा सकता है। वहीं लंबी अवधि में निफ्टी 26800 का लक्ष्य दिखा सकता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 14, 2024 पर 8:36 AM
Chandan Taparia Stock Picks: लंबी अवधि में निफ्टी दिखा सकता है 26800 का लक्ष्य, इन शेयरों में मिलेगा मोटा मुनाफा
पीएसयू बैंकिंग शेयर में SBI का स्टॉक भी चंदन को काफी पसंद आ रहा है।

बाजार के आगे की दशा और दिशा पर बात करते हुए मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के इक्विटी डेरिवेटिव्स और टेक्निकल्स हेड चंदन तापड़िया का कहना है कि 23750 के सपोर्ट के साथ 26850 का टारगेट लेकर चल रहे है। लेकिन ओवरऑल इंमिडेएट बेसिस की बात करें तो बाजार हायर बेस की तरफ शिफ्ट हो रहा है। वौलेटिलिटी इंडेक्स इंडिया विक्स दोनों तरफ कुलडाउन हो रहा है। बाजार में SIP का फ्लो बरकरार है। चंदन ने आगे कहा कि निफ्टी में 24850-25,000 के स्तर पर इमीडिएट बेस बन रहा है। आगे निफ्टी जल्द ही 25750-26000 का स्तर दिखा सकता है। वहीं लंबी अवधि में निफ्टी 26800 का लक्ष्य दिखा सकता है।

चंदन तापड़िया का कहना है कि बाजार की तेजी में IT,FMCG ,फार्मा और चुनिंदा ऑटो शेयरों में तेजी बढ़ेगी। बैंक निफ्टी पर बात करते हुए चंदन ने आगे कहा कि ओवरऑल बाजार की तेजी में बैंक निफ्टी में मोमेंट देखने को मिलेगी। बैंक निफ्टी में 50500 के आसपास सपोर्ट बन रहा है।

किन शेयरों पर लगाए दांव

बैंकिंग सेक्टर में एक्सिस बैंक का शेयर बाकी बैकों की तुलना में लीड लेता नजर आएगा। पिछली सीरीज में एक्सिस बैंक में शॉर्ट पोजिशन बनी थी और स्टॉक में शॉर्टकवरिंग भी देखने को मिली थी। एक्सिस बैंक 1123-1125 के स्तर से बॉटम बनाकर 1160-1170 रुपये का स्तर दिखाता नजर आया था और अब यह शेयर 1200 रुपये के स्तर को होल्ड कर रहा है। जिसके चलते ये स्टॉक बैंक निफ्टी को सपोर्ट देता नजर आएगा। एक्सिस बैंक में 1250 रुपये तक के टारगेट दिखा सकता है। इसके लिए 1175 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाए।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें