बाजार के आगे की दशा और दिशा पर बात करते हुए मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के इक्विटी डेरिवेटिव्स और टेक्निकल्स हेड चंदन तापड़िया का कहना है कि 23750 के सपोर्ट के साथ 26850 का टारगेट लेकर चल रहे है। लेकिन ओवरऑल इंमिडेएट बेसिस की बात करें तो बाजार हायर बेस की तरफ शिफ्ट हो रहा है। वौलेटिलिटी इंडेक्स इंडिया विक्स दोनों तरफ कुलडाउन हो रहा है। बाजार में SIP का फ्लो बरकरार है। चंदन ने आगे कहा कि निफ्टी में 24850-25,000 के स्तर पर इमीडिएट बेस बन रहा है। आगे निफ्टी जल्द ही 25750-26000 का स्तर दिखा सकता है। वहीं लंबी अवधि में निफ्टी 26800 का लक्ष्य दिखा सकता है।
