Credit Cards

चार्ली मंगेर ने Warren Buffett पर लगे आरोपों को बेतुका बताया, कहा-बफे के ट्रेडिंग करने का दावा अविश्वसनीय

चार्ली मंगेर ने सीएनबीसी को दिए इंटरव्यू में वॉरेन बफे पर लगे आरोपों को खारिज किया। उन्होंने इस दौरान बफे की इमानदारी का भी उल्लेख किया। इस विवाद की शुरुआत 9 नवंबर को आई एक खबर से हुई। ProPublica ने अपनी खबर में कहा था कि कम से कम तीन बार ऐसा हुआ कि बर्कशायर के किसी कंपनी के शेयरों पर दांव लगाने से पहले या उसी तिमाही में बफे ने उसी कंपनी के शेयर खुद के लिए खरीदे

अपडेटेड Nov 17, 2023 पर 8:58 PM
Story continues below Advertisement
मुंगेर ने कहा कि बफे की ज्यादातर संपत्ति का रिश्ता बर्कशायर के स्टॉक्स से है। बर्कशायर हैथवे जैसी कंपनी में खुद अमीर बनने के लिए फ्रंट-रनिंग के इस्तेमाल की बात करना बेतुका है। ऐसी सोच बर्कशायर की लंबी अवधि में नैतिकता के साथ कारोबार करने की सोच से भी मेल खाती है।

Berkshire Hathaway के वाइस-चेयरमैन चार्ली मंगेर (Charlie Munger) ने उन दावों को सिरे से खारिज कर दिया जिनमें कहा गया था कि वॉरेन बफे (Warren Buffett) ने खुद के लिए उसी कंपनी के स्टॉक खरीदे थे, जिस कंपनी के स्टॉक बाद में बर्कशायर हैथवे ने खरीदे थे। 99 साल के मंगेर ने सीएनबीसी को दिए इंटरव्यू में दावों को खारिज किया। उन्होंने इस दौरान बफे की इमानदारी का भी उल्लेख किया। इस विवाद की शुरुआत 9 नवंबर को आई एक खबर से हुई थी। ProPublica ने अपनी खबर में कहा था कि कम से कम तीन बार ऐसा हुआ कि बर्कशायर के किसी कंपनी के शेयरों पर दांव लगाने से पहले या उसी तिमाही में बफे ने उसी कंपनी के शेयर खुद के लिए खरीदे। प्रोपब्लिका नॉन-प्रॉफिट इनवेस्टिगेटिव जर्नलिज्म करता है। इस खबर में यूएस इनटर्नल रेवेन्यू सर्विस के लीक डेटा का हवाला दिया गया था। इस खबर में यह भी कहा गया था कि बफे ने इस तरह 2000 और 2019 के बीच खुद के शेयरों को बेचकर 46.6 करोड़ डॉलर कमाए।

बफे खुद से ज्यादा बर्कशायर की फिक्र करते हैं

मंगेर ने इस खबर में किए दावों को गलत बताया। उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात का भरोसा है कि ऐसा होने की थोड़ी भी गुंजाइश नहीं है। यह नहीं माना जा सकता कि बफे पैसे कमाने के लिए इस तरह की घिनौनी गतिविधियों का सहारा लेंगे।मंगेर ने व्यक्तिगत फायदों की जगह बर्कशायर के हितों को लेकर बफे के समर्पण का जिक्र किया। उन्होंने बफे के परोपकार से जुड़ी गतिविधियों का उल्लेख करते हुए कहा कि वह (Buffett) खुद के पैसों से ज्यादा बर्कशायर की फिक्र करते हैं। उन्होंने खुद अपनी संपत्ति दान कर दी। उनके पास अब कुछ नहीं है।


यह भी पढ़ें : Bank of Baroda ने लाया खास अकाउंट, मिनिमिम बैलेंस मेंटेन करने की झंझट खत्म

बर्कशायर और बफे कारोबार में नैतिकता पर भरोसा करते हैं

हितों के संभावित टकराव के बारे में बताते हुए मंगेर ने कहा कि बफे की ज्यादातर संपत्ति का रिश्ता बर्कशायर के स्टॉक्स से है। बर्कशायर हैथवे जैसी कंपनी में खुद अमीर बनने के लिए फ्रंट-रनिंग के इस्तेमाल की बात करना बेतुका है। ऐसी सोच बर्कशायर की लंबी अवधि में नैतिकता के साथ कारोबार करने की सोच से भी मेल खाती है। यह बताना जरूरी है कि सीएनबीसी ने प्रोपब्लिका की खबर में बताए गए ट्रेड की टाइमिंग को स्वतंत्र रूप से वेरिफाय नहीं किया है। लेकिन, इस खबर के आने के बाद बफे के अपने खुद के शेयरों को बेचने और उसके पड़ने वाले असर को लेकर बहस शुरू हो गई है।

बफे के व्यक्तिगत शेयरों की कीमत 10 अरब डॉलर से ज्यादा

प्रोपब्लिका कि रिपोर्ट में बताया गया है कि बफे ने 2000 से 2009 के बीच जिन शेयरों की बिकवाली की उनका मूल्य उनके कुल नेटवर्थ का सिर्फ एक छोटा हिस्सा है। अगस्त में बफे की तरफ से दी गई जानकारी में बताया गया था कि उनके पास बर्कशायर हैथवे के 2,00,000 से ज्यादा स्टॉक्स हैं, जिनकी कीमत 10 अरब डॉलर से ज्यादा है। इस जानकारी से यह पता चलता है कि बफे की तरफ से खुद के शेयरों की हुई बिकवाली की वैल्यू उनके कुल नेटवर्थ का सिर्फ एक छोटा हिस्सा है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।