Get App

Chartist Talks : RBI पॉलिसी के बाद FMCG स्टॉक हुए काफी ज्यादा आकर्षक, निफ्टी की तुलना में बैंक निफ्टी ज्यादा मजबूत

FMCG stocks : राहुल ने कहा कि RBI की नीति घोषणा के बाद FMCG स्टॉक काफी ज्यादा आकर्षक हो गए हैं। डिफेंसिव नेचर और मांग में आ रही तेजी को देखते हुए अनिश्चितता भरे माहौल में FMCG सेक्टर भरोसेमंद लग रहा है। वीकली और मंथली चार्ट पर निफ्टी FMCG इंडेक्स मजबूत वॉल्यूम के साथ गहरे हरे रंग की कैंडल्स बना रहा है

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 10, 2025 पर 12:06 PM
Chartist Talks : RBI पॉलिसी के बाद FMCG स्टॉक हुए काफी ज्यादा आकर्षक, निफ्टी की तुलना में बैंक निफ्टी ज्यादा मजबूत
IT stocks: राहुल घोष ने कहा निफ्टी आईटी सेक्टर में काफी बड़ा करेक्शन देखने को मिला है। संभवतः बाजार अब तक कुछ सबसे बुरी संभावनाओं को पचा चुका है । हालांकि,इसके चार्ट अभी तक डबल-बॉटम फॉर्मेशन की पुष्टि नहीं कर रहे हैं

Market trend: निफ्टी ने दूसरे ग्लोबल इंडेक्सों की तुलना में बेहतर प्रदर्शन किया है,लेकिन अभी "टैरिफ बॉटम" का ऐलान करना जल्दबाजी होगी। वीकली चार्ट एक "सेम-हाई-सेम-लो" फॉर्मेशन दिखा रहा है जो लोअर हाई-लो स्ट्रक्चर से बाहर निकलने का संकेत है। इसको देखते हुए लगता है कि निफ्टी एक लंबी साइडवेज रेंज में ट्रेड करता दिख सकता है। मंथली टाइम फ्रेम पर निफ्टी 20-डे मूविंग एवरेज के आसपास मंडरा रहा है। अगर यह रेंज भी टूट जाता है तो नया सेलिंग प्रेशर दिखने को मिल सकता है। ये बातें हेज्ड के सीईओ राहुल घोष ने मनीकंट्रोल को दिए गए एक साक्षात्कार में कही हैं।

उन्होंने आगे कहा कि डेली चार्ट निफ्टी 200-डे मूविंग एवरेज (डीएमए) से नीचे कारोबार कर रहा है। आरएसआई लेवल - 43 (वीकली), 40 (डेली) और 53 (मंथली), आगे साइडवेज मोमेंटम बने रहने की पुष्टि करते हैं। हालांकि बाजार में बिक्री दबाव कम हो गया है लेकिन अनिश्चितता हाई लेवल पर बनी हुई है। निफ्टी के 21,700-22,900 रेंज के भीतर ट्रेंड करने संभावना है। इस रेंज के ऊपर या नीचे किसी भी तरफ टूटने से बाजार की दिशा साफ होगी।

क्या बैंक निफ्टी दूसरे इंडेक्सों से बेहतर प्रदर्शन करेगा और निफ्टी से पहले रिकॉर्ड हाई पर पहुंच जाएगा? इसके जवाब में राहुल घोष ने कहा कि निफ्टी की तुलना में बैंक निफ्टी में ज्यादा मजबूती देखने को मिल रही है। निफ्टी अपने 200 डीएमए से काफी नीचे कारोबार कर रहा है। वहीं, बैंक निफ्टी इसके करीब मंडरा रहा है,जो इसके ज्यादा मजबूत होने का संकेत है। आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक जैसे निजी क्षेत्र के बैंक इस मजबूती में सबसे ज्यादा योगदान कर रहे हैं। हाल में कोटक महिंद्रा बैंक एक बेहतरीन स्टॉक के रूप में उभरा है। हालांकि, एसबीआई और पीएनबी जैसे सार्वजनिक क्षेत्र के दिग्गज बैंकों में कमजोरी बनी हुई है,जिससे इस तेजी में भागीदारी सीमित हो गई है। हालांकि बैंकिंग शेयर अपेक्षाकृत मजबूत हैं,लेकिन नए हाई लगाने के लिए अधिक व्यापक सेक्टोरल मोमेंटम की जरूरत है।

क्या निफ्टी आईटी का सबसे खराब दौर बीत चुका है ? क्या डबल-बॉटम फॉर्मेशन के सबूत मिल रहे हैं?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें