Market trend: निफ्टी ने दूसरे ग्लोबल इंडेक्सों की तुलना में बेहतर प्रदर्शन किया है,लेकिन अभी "टैरिफ बॉटम" का ऐलान करना जल्दबाजी होगी। वीकली चार्ट एक "सेम-हाई-सेम-लो" फॉर्मेशन दिखा रहा है जो लोअर हाई-लो स्ट्रक्चर से बाहर निकलने का संकेत है। इसको देखते हुए लगता है कि निफ्टी एक लंबी साइडवेज रेंज में ट्रेड करता दिख सकता है। मंथली टाइम फ्रेम पर निफ्टी 20-डे मूविंग एवरेज के आसपास मंडरा रहा है। अगर यह रेंज भी टूट जाता है तो नया सेलिंग प्रेशर दिखने को मिल सकता है। ये बातें हेज्ड के सीईओ राहुल घोष ने मनीकंट्रोल को दिए गए एक साक्षात्कार में कही हैं।