Get App

Chartist Talks: हेज्ड के राहुल घोष का कहना है कि ये 2 स्टॉक मार्च में करेंगे बेंचमार्क इंडेक्स से बेहतर प्रदर्शन

Stock market : राहुल घोष का कहना है कि इस कीमत पर भी लार्सन एंड टूब्रो, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा मोटर्स और कुछ एफएमसीजी कंपनियों जैसे एशियन पेंट्स में निवेश करना अच्छा रहेगा। राहुल का मानना ​​है कि 2025 कुल मिलाकर बाजारों के लिए एक नीरस वर्ष रह सकता है जिसमें किसी बड़ी तेजी के बजाय साइडवेज कारोबार ही देखने को मिलेगा

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 03, 2025 पर 10:46 AM
Chartist Talks: हेज्ड के राहुल घोष का कहना है कि ये 2 स्टॉक मार्च में करेंगे बेंचमार्क इंडेक्स से बेहतर प्रदर्शन
एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक पर बात करते हुए राहुल ने कहा कि यह शेयर 820 रुपये से गिरकर 500 के स्तर पर आ गया है। इसमें लगभग 60% करेक्शन देखने को मिला। इतनी तेज गिरावट के बाद इस स्टॉक में शॉर्ट टर्म तेजी से इनकार नहीं किया जा सकता है

मार्च महीने में एचडीएफसी बैंक और हिंडाल्को इंडस्ट्रीज का प्रदर्शन निफ्टी से बेहतर रहने की उम्मीद है। इन शेयरों में सकारात्मक रुझान के साथ कारोबार होने की उम्मीद की जा सकती है। ये बातें हेज्ड के सीईओ राहुल घोष ने मनीकंट्रोल को दिए एक साक्षात्कार में कही हैं। उनके अनुसार, हिंडाल्को का शॉर्ट टर्म टारगेट 700-730 रुपये के दायरे में है। जबकि एचडीएफसी बैंक में हमें शॉर्ट टर्म में 1,800-1,820 रुपये का स्तर देखने को मिल सकता है।

फाइनेंशियल मार्केट में लगभग दो दशकों का अनुभव रखने वाले राहुल का मानना ​​है कि 2025 कुल मिलाकर बाजारों के लिए एक नीरस वर्ष रह सकता है जिसमें किसी बड़ी तेजी के बजाय साइडवेज कारोबार ही देखने को मिलेगा।

एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक पर बात करते हुए राहुल ने कहा कि यह शेयर 820 रुपये से गिरकर 500 के स्तर पर आ गया है। इसमें लगभग 60% करेक्शन देखने को मिला। इतनी तेज गिरावट के बाद इस स्टॉक में ओवरसोल्ड जोन से उछाल देखने को मिल रहा है। इस स्टॉक में शॉर्ट टर्म तेजी से इनकार नहीं किया जा सकता है। हालांकि,मध्यम से लंबी अवधि में रिकवरी की संभावना कम ही दिखती है। डेली,वाकली और मंथली टाइम चार्ट पर लोअर टॉप लोअर बॉटम के गठन से संकंत मिलता है कि शेयर 610-620 रुपये के स्तर के आसपास बिक्री दबाव का सामना कर सकता है। इस शेयर को निरंतर अपट्रेंड में आने के लिए पहले लोअर टॉप लोअर बॉटम के गठन को तोड़ना होगा,एक आधार बनाना होगा और फिर ब्रेकआउट करना होगा। अगर कोई ट्रेडर शॉर्ट टर्म उछाल के लिए खेलना चाहता है,तो यह ठीक लगता है। लेकिन लॉन्ग टर्म के लिए ये शेयर अभी अच्छा नहीं लग रहा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें