Biggest IPO of 2025 Performance: टाटा कैपिटल (Tata Capital) ने इस साल 2025 का सबसे बड़ा आईपीओ पेश किया था। हालांकि लिस्टिंग पर इसने निराश किया और महज 1% से थोड़ा ही अधिक आईपीओ निवेशकों को लिस्टिंग गेन दिया। हालांकि सिर्फ टाटा कैपिटल ने ही निवेशकों को निराश नहीं किया है बल्कि इस साल के सात सबसे बड़े आईपीओ की लिस्टिंग में से सिर्फ दो ने ही दोहरे अंकों में लिस्टिंग गेन दिया और एक की अभी लिस्टिंग बाकी है। एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स (LG Electronics) के शेयरों की कल यानी 14 अक्टूबर को घरेलू स्टॉक मार्केट में एंट्री होनी है।
