Stock Tips: वैश्विक स्तर पर इस समय काफी उथल-पुथल दिख रही है। जियोपॉलिटिकल टेंशन की आंच स्टॉक मार्केट को भी झुलसा रही है। इन सबके बीच चार्ट पर कुछ स्टॉक्स ऐसे हैं जो निवेश का सुनहरा मौका बना रहे हैं। चार्ट पर इन लॉर्ज कैप स्टॉक्स ने ब्रेक आउट किया है और लंबे समय के कंसालिडेशन को तोड़ा है। अब इसमें तेजी की रुझान दिख रहा है। यहां ऐसे ही चार स्टॉक्स के बारे में Definedge के सीनियर रिसर्च एनालिस्ट बृजेश भाटिया सुझा रहे हैं। उन्होंने बजाज फिनसर्व (Bajaj Finserv), एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank), आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) और कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) की चार्ट पर मजबूत सेहत का खुलासा किया है।