Get App

Stock Tips: चार्ट पर धमाकेदार दिख रहे ये चार स्टॉक्स, ब्रेकआउट के बाद अब रॉकेट बनने को तैयार

Stock Tips: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ पॉलिसी ने दुनिया भर के स्टॉक मार्केट को हिला दिया है। इसके चलते भारतीय स्टॉक मार्केट बुरी तरह टूट गए लेकिन फिर जब ट्रंप ने चीन को छोड़कर बाकी देशों को राहत दी तो स्टॉक मार्केट को सपोर्ट मिला और तेजी से रिकवरी हुई। इन सबके बीच चार्ट पर चार स्टॉक्स ने लंबे समय के कंसालिडेशन के बाद ब्रेकआउट किया है। आपके पोर्टफोलियो में है कोई?

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Apr 28, 2025 पर 7:16 AM
Stock Tips: चार्ट पर धमाकेदार दिख रहे ये चार स्टॉक्स, ब्रेकआउट के बाद अब रॉकेट बनने को तैयार
Definedge के सीनियर रिसर्च एनालिस्ट बृजेश भाटिया ने बजाज फिनसर्व (Bajaj Finserv), एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank), आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) और कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) की चार्ट पर मजबूत सेहत का खुलासा किया है।

Stock Tips: वैश्विक स्तर पर इस समय काफी उथल-पुथल दिख रही है। जियोपॉलिटिकल टेंशन की आंच स्टॉक मार्केट को भी झुलसा रही है। इन सबके बीच चार्ट पर कुछ स्टॉक्स ऐसे हैं जो निवेश का सुनहरा मौका बना रहे हैं। चार्ट पर इन लॉर्ज कैप स्टॉक्स ने ब्रेक आउट किया है और लंबे समय के कंसालिडेशन को तोड़ा है। अब इसमें तेजी की रुझान दिख रहा है। यहां ऐसे ही चार स्टॉक्स के बारे में Definedge के सीनियर रिसर्च एनालिस्ट बृजेश भाटिया सुझा रहे हैं। उन्होंने बजाज फिनसर्व (Bajaj Finserv), एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank), आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) और कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) की चार्ट पर मजबूत सेहत का खुलासा किया है।

Bajaj Finserv

बजाज ग्रुप की फाइनेंशियल सर्विसेज मुहैया कराने वाली कंपनी बजाज फिनसर्व ने लॉन्ग टर्म में निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है। इसका बैलेंस शीट काफी मजबूत और मैनेजमेंट भी दमदार है। डेली चार्ट पर इसने छह महीने के रेंज को ब्रेकआउट कर दिया है और अब यह एक साल के रिकॉर्ड हाई₹2,135 की तरफ बढ़ रहा है। ब्रेकआउट के बाद इसने ₹2023 के मजबूत सपोर्ट जोन और ₹2000 के अहम मनोवैज्ञानिक लेवल को फिर से टेस्ट किया और ये दोनों ही लेवल मजबूती से होल्ड हैं। अब आगे की बात करें तो गोल्डेन क्रॉस और बुलिश रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स (RSI) से संकेत मिल रहा है कि ब्रेकआउट फेक नहीं है। गोल्डेन क्रॉस का मतलब ऐसी स्थिति हैं जिसमें 50-दिनों का मूविंग एवरेज 200-दिनों के मूविंग एवरेज के पार चला जाए। इस शेयर में चार्ट से आगे भी तेजी जारी रहने के संकेत मिल रहे हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें