China Stocks: एक तरफ भारत के शेयर बाजारों में जहां बिकवाली हो रही है। वहीं दूसरी ओर चीन और हांगकांग के शेयर बाजारों का मार्केट कैप महज 15 कारोबारी दिन में करीब 3.2 ट्रिलियन डॉलर बढ़ गया है। यह उछाल चीन की ओर से हाल ही में उठाए गए कई बड़े आर्थिक कदमों के बाद आया है। इसमें ब्याज दरों में कटौती और चुनौतियों से जूझ रहे सेक्टर्स को वित्तीय समर्थन देने जैसे कदम शामिल है। चीन उन उपायों के जरिए अपनी सुस्त होती अर्थव्यवस्था में फिर से जान फूकना चाहता है। 2 अक्टूबर तक चीन का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन बढ़कर 10.1 ट्रिलियन डॉलर पर पहुंच गया, जो दो कारोबारी हफ्ते पहले 13 सितंबर को 7.95 ट्रिलियन डॉलर था। इस अवधि में इसका मार्केट कैप लगभग 2 ट्रिलियन डॉलर बढ़ा है, जो स्विट्जरलैंड, दक्षिण कोरिया और ऑस्ट्रेलिया के बाजार पूंजीकरण के बराबर है।