आज बाजार के टेक्निकल्स पर बात करने के लिए सीएनबीसी-आवाज के साथ जुड़े Kedianomics के फाउंडर सुशील केडिया। सुशील ने कहा कि कि बाजार में इंडेक्स की रोज-रोज की उठापटक पर अब बहुत ध्यान न देकर लार्जकैप शेयरों को लेकर बहुत सतर्क रहने की जरूरत है। लार्ज कैप में अब कभी भी बड़ा करेक्शन आ सकता है। चाइना की एक तरफा तेजी दुनिया के दूसरे बाजारों के लिए मुश्किल खड़ा कर सकती है। 2020 के मार्केट क्रैश में भी चाइना में एकतरफा तेजी देखने को मिली थी। 2008 में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला था।
