शेयर बाजारों के आकार के मामले में भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश दोनों से बहुत आगे है। भारत के स्टॉक मार्केट का साइज 5.18 लाख करोड़ डॉलर है। वहीं पाकिस्तान के बाजार की वैल्यूएशन 66 अरब डॉलर है। बांग्लादेश के शेयर बाजार का साइज तो और भी छोटा है। तो इस हिसाब से तो दोनों पड़ोसी मुल्कों के शेयर बाजार भी एक-दूसरे से जुदा हैं। लेकिन एक चीज है जो इनमें कॉमन है और वह है चीन की हिस्सेदारी। जी हां, पाकिस्तान और बांग्लादेश दोनों के स्टॉक एक्सचेंजों में चीन की महत्वपूर्ण हिस्सेदारी है।
