Get App

चीन का अमेरिका पर पलटवार; अमेरिकी शेयर बाजार में कोहराम के संकेत, बिटकॉइन भी धड़ाम

US China trade war: अमेरिका और चीन के बीच व्यापार तनाव बढ़ गया है। चीन ने अमेरिकी शिपिंग पर पलटवार किया है। इससे भारत समेत दुनियाभर के शेयर बाजारों में बड़ी गिरावट आई है। बिटकॉइन भी 3% से ज्यादा गिरा है। जानिए डिटेल।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Oct 14, 2025 पर 6:34 PM
चीन का अमेरिका पर पलटवार; अमेरिकी शेयर बाजार में कोहराम के संकेत, बिटकॉइन भी धड़ाम
बिटकॉइन 3% गिर गया क्योंकि भू-राजनीतिक और व्यापार तनाव के बीच निवेशक जोखिम उठाने में कम दिलचस्पी दिखा रहे हैं।

US China trade war: अमेरिका और चीन के बीच बढ़ते व्यापार तनाव का असर स्टॉक मार्केट और क्रिप्टो मार्केट पर दिख रहा है। वॉल स्ट्रीट फ्यूचर्स मंगलवार को कमजोर दिखे, क्योंकि चीन ने अमेरिका के खिलाफ पलटवार किया है। इससे निवेशकों का भरोसा कम हुआ है।

अमेरिका और चीन ने एक-दूसरे पर समुद्री शिपिंग कंपनियों के लिए अतिरिक्त पोर्ट शुल्क लागू करना शुरू किया है। इसमें उपभोक्ता सामान से लेकर कच्चे तेल तक कई चीजें शामिल हैं। इससे दुनिया की दो सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के बीच चल रहे व्यापार विवाद को लेकर चिंता बढ़ गई है।

चीन के पलटवार से निवेशक सतर्क

ब्लूमबर्ग के मुताबिक, चीन ने अमेरिकी यूनिट्स पर पाबंदियां लगाई हैं जो दक्षिण कोरियाई शिपबिल्डर Hanwha Ocean Co. से जुड़ी हैं। यह कदम अमेरिका द्वारा हाल में चीन की शिपिंग ऑपरेशंस पर लगाए गए प्रतिबंधों के जवाब में उठाया गया। इससे समुद्री दबदबे को लेकर जारी टकराव और तेज हो गया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें