Get App

Cipla Q2 Results: फार्मा कंपनी को ₹1351 करोड़ का मुनाफा, नई दवाओं का भी प्लान; लेकिन इस वजह से शेयर धड़ाम

Cipla Q2 Results: फार्मा कंपनी Cipla का सितंबर तिमाही में मुनाफा 3.8% बढ़कर ₹1351 करोड़ रहा। कंपनी 2026 तक नई डायबिटीज और रेस्पिरेटरी दवाएं लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। हालांकि, उम्मीद से बेहतर नतीजों के बावजूद कंपनी के शेयरों में बड़ी गिरावट आई। जानिए वजह।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Oct 30, 2025 पर 2:48 PM
Cipla Q2 Results: फार्मा कंपनी को ₹1351 करोड़ का मुनाफा, नई दवाओं का भी प्लान; लेकिन इस वजह से शेयर धड़ाम
Cipla ने बताया कि उसके MD और Global CEO उमंग वोहरा ने दोबारा नियुक्ति नहीं लेने का फैसला किया है।

Cipla Q2 Results: फार्मा कंपनी सिप्ला लिमिटेड (Cipla Ltd) ने गुरुवार, 30 अक्टूबर को सितंबर तिमाही के नतीजे जारी किए। कंपनी की अमेरिकी बिक्री (US sales) $233 मिलियन रही, जो सालाना आधार पर लगभग स्थिर है। यह ज्यादातर एनालिस्टों के अनुमान से बेहतर रही। पिछली तिमाही (Q1) के मुकाबले यह आंकड़ा थोड़ा बढ़ा है।

हालांकि, उम्मीद से बेहतर नतीजों के बाद भी सिप्ला के शेयरों में 4% से अधिक की गिरावट आई है। इसकी वजह है कि कंपनी के MD और Global CEO उमंग वोहरा ने दोबारा नियुक्ति नहीं लेने का फैसला किया है।  Cipla  ने वोहरा की जगह नई नियुक्ति का भी ऐलान किया है।

एनालिस्ट के अनुमान से बेहतर प्रदर्शन

मोतीलाल ओसवाल का अनुमान था कि Cipla की अमेरिकी बिक्री पिछले साल के मुकाबले 12% घटकर $220 मिलियन रहेगी। वहीं, कोटक ने 3% गिरावट का अनुमान जताया था। लेकिन कंपनी ने उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन किया। जून तिमाही में Cipla की अमेरिकी बिक्री $226 मिलियन रही थी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें