Cipla Q2 Results: फार्मा कंपनी सिप्ला लिमिटेड (Cipla Ltd) ने गुरुवार, 30 अक्टूबर को सितंबर तिमाही के नतीजे जारी किए। कंपनी की अमेरिकी बिक्री (US sales) $233 मिलियन रही, जो सालाना आधार पर लगभग स्थिर है। यह ज्यादातर एनालिस्टों के अनुमान से बेहतर रही। पिछली तिमाही (Q1) के मुकाबले यह आंकड़ा थोड़ा बढ़ा है।
