Cipla Shares: ब्लॉक डील्स ने बिगाड़ दी चाल, 1% से अधिक टूट गए शेयर

Cipla Share Price: सिप्ला के शेयरों में आज बिकवाली का भारी दबाव दिखा और शुरुआती कारोबार में ही यह धड़ाम से गिर गया। दिग्गज फार्मा कंपनी के शेयरों में बिकवाली का यह दबाव ब्लॉक डील्स के चलते आया। चेक करें कि इस ब्लॉक डील के तहत शेयर किसने बेचे हैं जिसके चलते भाव टूट गए? इसकी कारोबारी सेहत कैसी है?

अपडेटेड Dec 02, 2024 पर 4:24 PM
Story continues below Advertisement
ब्लॉक डील्स के जरिए Cipla के 1.39 करोड़ शेयरों का लेन-देन हुआ जो कंपनी की 1.72 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है।

Cipla Share Price: दिग्गज फार्मा कंपनी सिप्ला के शेयरों में आज बिकवाली का भारी दबाव दिखा और शुरुआती कारोबार में ही यह करीब दो फीसदी टूट गया। इसके शेयरों में बिकवाली का यह दबाव ब्लॉक डील्स के चलते आया जो माना जा रहा है कि प्रमोटर्स ने किया है। इसके चलते सिप्ला के शेयर फिसल गए। आज BSE पर यह 1.71 फीसदी की गिरावट के साथ 1508.10 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 1.98 फीसदी टूटकर 1504.05 रुपये के भाव तक आ गया था।

Cipla के प्रमोटर्स ने कितनी हिस्सेदारी की हल्की?

ब्लॉक डील्स के जरिए सिप्ला के 1.39 करोड़ शेयरों का लेन-देन हुआ जो कंपनी की 1.72 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है। सीएनबीसी-टीवी18 की रिपोर्ट के मुताबिक ये शेयर प्रमोटर्स ने बेचे हैं। यह ट्रेड 2000 करोड़ रुपये का पड़ा। इससे पहले प्रमोटर्स ने मई में 2.53 फीसदी हिस्सेदारी की बिक्री की थी। सितंबर 2024 तक के आंकड़ों के मुताबिक सिप्ला के प्रमोटर और प्रमोटर ग्रुप के पास इसकी 30.92 फीसदी हिस्सेदारी थी।


एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल?

सिप्ला के शेयरों ने निवेशकों की अच्छी कमाई कराई है। पिछले साल 18 दिसंबर 2023 को यह 1192.85 रुपये पर था जो इसके शेयरों के लिए एक साल का निचला स्तर है। इस निचले स्तर से 10 महीने में यह करीब 43 फीसदी उछलकर पिछले महीने 9 अक्टूबर 2024 को 1702.00 रुपये के भाव पर पहुंच गया जो इसके शेयरों के लिए रिकॉर्ड हाई है। हालांकि शेयरों की तेजी यहीं थम गई और फिलहाल इस हाई से यह करीब 11 फीसदी डाउनसाइड है।

कंपनी के वित्तीय सेहत की बात करें तो सालाना आधार पर सितंबर तिमाही में इसका शुद्ध मुनाफा 15 फीसदी उछलकर 1,303 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इस दौरान ऑपरेशनल रेवेन्यू 5 फीसदी बढ़कर 7,051 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। EBITDA भी 8.7 फीसदी उछलकर 27 फीसदी के मार्जिन के साथ 1,885.5 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

Cipla Block Deal: एक बार फिर सिप्ला के प्रमोटर्स की हिस्सेदारी हल्की, यह फ्लोर प्राइस हुआ है तय

Moneycontrol News

Moneycontrol News

First Published: Dec 02, 2024 10:38 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।