Cipla Share Price: दिग्गज फार्मा कंपनी सिप्ला के शेयरों में आज बिकवाली का भारी दबाव दिखा और शुरुआती कारोबार में ही यह करीब दो फीसदी टूट गया। इसके शेयरों में बिकवाली का यह दबाव ब्लॉक डील्स के चलते आया जो माना जा रहा है कि प्रमोटर्स ने किया है। इसके चलते सिप्ला के शेयर फिसल गए। आज BSE पर यह 1.71 फीसदी की गिरावट के साथ 1508.10 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 1.98 फीसदी टूटकर 1504.05 रुपये के भाव तक आ गया था।