Get App

Cipla Shares: ब्लॉक डील्स ने बिगाड़ दी चाल, 1% से अधिक टूट गए शेयर

Cipla Share Price: सिप्ला के शेयरों में आज बिकवाली का भारी दबाव दिखा और शुरुआती कारोबार में ही यह धड़ाम से गिर गया। दिग्गज फार्मा कंपनी के शेयरों में बिकवाली का यह दबाव ब्लॉक डील्स के चलते आया। चेक करें कि इस ब्लॉक डील के तहत शेयर किसने बेचे हैं जिसके चलते भाव टूट गए? इसकी कारोबारी सेहत कैसी है?

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Dec 02, 2024 पर 4:24 PM
Cipla Shares: ब्लॉक डील्स ने बिगाड़ दी चाल, 1% से अधिक टूट गए शेयर
ब्लॉक डील्स के जरिए Cipla के 1.39 करोड़ शेयरों का लेन-देन हुआ जो कंपनी की 1.72 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है।

Cipla Share Price: दिग्गज फार्मा कंपनी सिप्ला के शेयरों में आज बिकवाली का भारी दबाव दिखा और शुरुआती कारोबार में ही यह करीब दो फीसदी टूट गया। इसके शेयरों में बिकवाली का यह दबाव ब्लॉक डील्स के चलते आया जो माना जा रहा है कि प्रमोटर्स ने किया है। इसके चलते सिप्ला के शेयर फिसल गए। आज BSE पर यह 1.71 फीसदी की गिरावट के साथ 1508.10 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 1.98 फीसदी टूटकर 1504.05 रुपये के भाव तक आ गया था।

Cipla के प्रमोटर्स ने कितनी हिस्सेदारी की हल्की?

ब्लॉक डील्स के जरिए सिप्ला के 1.39 करोड़ शेयरों का लेन-देन हुआ जो कंपनी की 1.72 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है। सीएनबीसी-टीवी18 की रिपोर्ट के मुताबिक ये शेयर प्रमोटर्स ने बेचे हैं। यह ट्रेड 2000 करोड़ रुपये का पड़ा। इससे पहले प्रमोटर्स ने मई में 2.53 फीसदी हिस्सेदारी की बिक्री की थी। सितंबर 2024 तक के आंकड़ों के मुताबिक सिप्ला के प्रमोटर और प्रमोटर ग्रुप के पास इसकी 30.92 फीसदी हिस्सेदारी थी।

एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें