Get App

कॉम्पटीशन घटने की संभावना पर Asian Paints में तेज रिकवरी, लेकिन अब CLSA की रिपोर्ट ने दिया झटका

Asian Paints Share Price: पेंट सेक्टर में अब कॉम्पटीशन हल्का हो रहा है, इसी के चलते निवेशक ताबड़तोड़ एशियन पेंट्स के शेयरों पर दांव लगा रहे हैं। इसके चलते कुछ ही महीने में निचले स्तर से इसने काफी रिकवरी की। हालांकि अब ब्रोकरेज फर्म सीएलएसए ने बड़ा झटका दिया है और पेंट सेक्टर में कॉम्पटीशन को लेकर इसका कुछ अलग ही मानना है

Edited By: Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Sep 16, 2025 पर 4:15 PM
कॉम्पटीशन घटने की संभावना पर Asian Paints में तेज रिकवरी, लेकिन अब CLSA की रिपोर्ट ने दिया झटका
ब्रोकरेज फर्म सीएलएसए ने अहम मानकों पर पेंट सेक्टर की कंपनियों की तुलना की और पाया कि कॉम्पटीशन अभी भी हाई बना हुआ है और Asian Paints का परफॉर्म अहम मानकों पर बाकी कंपनियों की तुलना में कमजोर रहा है।

Asian Paints Share Price: पेंट सेक्टर में देश की सबसे बड़ी कंपनी एशियन पेंट्स के शेयर मार्च के पहले हफ्ते में एक साल के निचले स्तर पर आ गए थे। इस निचले स्तर से अब तक यह 18% से अधिक रिकवर हो चुका है। निवेशक इस पर दांव इसलिए लगा रहे हैं क्योंकि उनका मानना है कि पेंट सेक्टर में बढ़ती प्रतिस्पर्धा अब कम हो रही है। हालांकि ब्रोकरेज फर्म सीएलएसए का कहना है कि ऐसी कोई बात नहीं है। शेयरों की बात करें तो आज बीएसई पर यह 0.87% की गिरावट के साथ ₹2480.50 पर बंद हुआ है।

पेंट सेक्टर में कॉम्पटीशन को लेकर क्या मानना है CLSA का?

ब्रोकरेज फर्म सीएलएसए ने अहम मानकों पर पेंट सेक्टर की कंपनियों की तुलना की और पाया कि कॉम्पटीशन अभी भी हाई बना हुआ है और एशियन पेंट्स का परफॉर्म अहम मानकों पर बाकी कंपनियों की तुलना में कमजोर रहा है। 16 सितंबर को अपने नोट में सीएलएसए ने लिखा कि डीलर्स जोड़ने की स्पीड धीमी हो सकती है लेकिन लेकिन बिड़ला ओपस और जेएसडब्ल्यू पेंट्स जैसे नई पेंट कंपनियां डीलर्स को अपनी बिक्री बढ़ाने में आक्रामक हो सकती है, वह भी ऐसे समय में जब फेस्टिव सीजन आने वाला है। पियर्स यानी कि बाकी लिस्टेड कंपनियों के मुकाबले अहम मानकों पर एशियन पेंट्स के कमजोर परफॉरमेंस के बावजूद सीएलएसए का मानना है कि इसका वैल्यूएशन पियर्स के मुकाबले हाई है। ऐसे में सीएलएसए ने इसे ₹1,927 के टारगेट प्राइस के साथ अंडरपरफॉर्म रेटिंग दी है।

Asian Paints पर बाकी ब्रोकरेज फर्मों का क्या है रुझान?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें