फार्मा सेक्टर की दिग्गज कंपनी सिप्ला (Cipla) के शेयरों में आज शुरुआती कारोबार में जमकर खरीदारी हुई। इंट्रा-डे में इसके शेयर 2 फीसदी से अधिक उछलकर 1265 रुपये पर पहुंच गए। शेयरों में यह खरीदारी एक रिपोर्ट के चलते है। इसमें दावा किया गया है कि प्राइवेट इक्विटी फर्म बेन कैपिटल (Bain Capital) सिप्ला में हिस्सेदारी खरीदने के लिए फार्मा कंपनी डॉ रेड्डीज लेबोरेटरीज (Dr Reddy's Laboratories) से बातचीत कर रही है। बेन कैपिटल की योजना डॉ रेड्डीज के साथ मिलकर बोली लगाने की है। इसके चलते शेयर उछल गए। हालांकि फिर मुनाफावसूली के चलते यह टूटकर रेड जोन में आ गया लेकिन दिन के आखिरी में बीएसई पर 0.19 फीसदी की तेजी के साथ 1241.20 रुपये (Cipla Share Price) पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 1265 रुपये तक पहुंच गया था।
Cipla के प्रमोटर्स की हिस्सेदारी खरीदने के लिए बढ़ा कॉम्पटीशन
सिप्ला के प्रमोटर्स कंपनी में अपनी हिस्सेदारी बेच रहे हैं। बेन कैपिटल इसे खरीदने के लिए डॉ रेड्डीज के साथ मिलकर बोली लगाने पर विचार कर रही है। अगर ऐसा होता है तो प्रमोटर्स के शेयरों के लिए कॉम्पटीशन तगड़ा हो जाएगा। ऐसा इसलिए क्योंकि टोरेंट फार्मा (Torrent Pharma) और प्राइवेट इक्विटी फर्म ब्लैकस्टोन (Blackstone) पहले ही अपनी तरफ से बोली लगा चुके हैं।
Dr Reddy's और Ben Capital की बातचीत कहां तक बढ़ी
मीडिया रिपोर्ट के दावे के मुताबिक डॉ रेड्डीज और बेन कैपिटल के सीनियर लीडरशिप ने अपने-अपने सलाहकारों से इस मामले में बातचीत किया। उन्होंने इसे लेकर एक स्ट्रैटजी पर चर्चा की। अगर बेन कैपिटल और डॉ रेड्डीज प्रमोटर्स की हिस्सेदारी खरीदने में सफल रहते हैं तो विलय के बाद बनने वाली फार्मा कंपनी सिर्फ भारत की ही नहीं, बल्कि अमेरिका और कई अन्य उभरते बाजारों की भी सबसे बड़ी फार्मा कंपनी हो जाएगी। इस मामले में डॉ रेड्डीज से जब प्रतिक्रिया मांगी गई तो जवाब आया कि कंपनी बाजार के अनुमानों पर कोई टिप्पणी नहीं करती है और फिलहाल ऐसी कोई जानकारी भी नहीं है जिसका खुलासा करना जरूरी हो। बता दें कि लिस्टेड कंपनियों को अहम कॉरपोरेट एक्टिविटीज का खुलासा करना अनिवार्य होता है।
Torrent Pharma ने लगाई है Blackstone से बड़ी बोली
4 सितंबर को एक मीडिया रिपोर्ट में खुलासा हुआ था कि टोरेंट फार्मा फिलहाल सिप्ला के प्रमोटर्स की हिस्सेदारी खरीदने की दौड़ में सबसे आगे है। इसने एक नॉन-बाइंडिंग ऑफर पेश किया है जो ब्लैकस्टोन की बोली से 30 फीसदी से भी अधिक है।
प्रमोटर्स अपनी हिस्सेदारी बेच रहे हैं तो दूसरी तरफ सिप्ला अपना विस्तार भी कर रही है। यह दक्षिण अफ्रीका की कंज्यूमर हेल्थ और जेनेरिक मेडिसिन कंपनी एक्टर फार्मा (Actor Pharma) को खरीदने वाली है। सिप्ला इसे 4.86 करोड़ डॉलर में खरीदेगी और यह प्रक्रिया इसकी दक्षिण अफ्रीका में मौजूदा सब्सिडियरी के जरिए पूरी होगी। कंपनी ने इस कदम को 'रणनीतिक अधिग्रहण' कहा है। सिप्ला के ग्लोबल एमडी और सीईओ उमंग वोहरा का कहना है कि यह खरीदारी कंपनी की ओटीसी (ओवर द काउंटर) और वेलनेस पोर्टफोलियो को मजबूत करने की स्ट्रैटेजी क मुताबिक है।