Get App

दिसंबर तक आपके पूरे लॉस की हो जाएगी भरपाई, Citi को निफ्टी के 26000 पर पहुंचने की उम्मीद

Citi ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि अगर दुनिया में ट्रेड वॉर बढ़ता है तो उसका इंडिया पर कम असर पड़ेगा। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ पॉलिसी ने दुनिया में हलचल मचा दी है। इधर, इंडियन इकोनॉमी में घरेलू कंजम्प्शन की ज्यादा हिस्सेदारी है, जिससे यूएस के टैरिफ बढ़ाने का इस पर ज्यादा असर नहीं पड़ेगा

Edited By: Rakesh Ranjanअपडेटेड Feb 25, 2025 पर 9:51 AM
दिसंबर तक आपके पूरे लॉस की हो जाएगी भरपाई, Citi को निफ्टी के 26000 पर पहुंचने की उम्मीद
Citi ने कहा है कि वैल्यूएशन ज्यादा नहीं होने की वजह से इंडियन मार्केट में तेजी की अच्छी गुंजाइश है।

मार्केट में गिरावट से निराश निवेशकों को सिटी की रिपोर्ट से बड़ी राहत मिलेगी। सिटी ने इस साल दिसंबर तक निफ्टी के 26000 प्वाइंट्स तक पहुंच जाने की उम्मीद जताई है। इसका मतलब है कि इनवेस्टर्स के लॉस की भरपाई हो जाएगी। सिटी ने अपनी नई रिसर्च रिपोर्ट में यह अनुमान जताया है। उसने इंडिया की रेटिंग भी बढ़ाई है। इसे 'ओवरवेट' से बढ़ाकर 'न्यूट्रल' कर दी है। सिटी ने कहा है कि इंडियन मार्केट की वैल्यूएशन अट्रैक्टिव है। इनकम टैक्स में कमी के बाद कंजम्प्शन बढ़ेगा। आरबीआई इस महीने की शुरुआत में इंटरेस्ट रेट 25 बेसिस प्वाइंट्स बढ़ा चुका है। अगले तीन महीनों में केंद्रीय बैंक रेपो रेट में और 50 बेसिस प्वाइंट्स की कमी कर सकता है।

Nifty दिसंबर तक 15 फीसदी चढ़ेगा

Citi ने कहा है कि वैल्यूएशन ज्यादा नहीं होने की वजह से Indian Markets में तेजी की अच्छी गुंजाइश है। विदेशी ब्रोकरेज फर्म का मानना है कि Nifty 50 इस साल दिसंबर तक 26,000 के लेवल पर पहुंच जाएगा। इसका मतलब है कि दिसंबर तक निफ्टी 50 मौजूदा लेवल से करीब 15 फीसदी चढ़ सकता है। मार्केट में लगातार गिरावट के बीच सिटी की यह रिपोर्ट राहत देने वाली है। 25 फरवरी को भी शुरुआती कारोबार में मिलाजुला रुख देखने को मिला। निफ्टी लाल निशान में था, जबकि Sensex हल्की तेजी दिखा रहा था। यह मार्केट पर दबाव का संकेत है, क्योंकि मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक काफी नीचे थे।

ट्रेड वॉर का इंडिया पर नहीं पड़ेगा ज्यादा असर

सब समाचार

+ और भी पढ़ें