Stock Tips: दिग्गज दोपहिया कंपनियों बजाज ऑटो (Bajaj Auto), हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) और आयशर मोटर्स (Eicher Motors) के शेयर एक महीने में 23 फीसदी तक चढ़ चुके हैं। हालांकि ब्रोकरेज फर्म CLSA ने इनकी रेटिंग में कटौती कर दी है। इन सबके अलावा ब्रोकरेज ने टीवीएस मोटर (TVS Motor) की सेल रेटिंग को भी कायम रखा है। फेस्टिव सीजन में मजबूत ग्रोथ और फास्ट ग्रोथ की संभावनाओं पर इनके शेयर एक महीने में तेजी से चढ़े हैं। अब आगे की तेजी को लेकर ब्रोकरेज का मानना है कि इस तेज का असर वैल्यूएशन में शामिल हो गया है तो इसमें आगे अच्छी तेजी के आसार नहीं हैं। ब्रोकरेज CLSA के मुताबिक नियर टर्म में इलेक्ट्रिक दोपहिया में मार्जिन चुनौतीपूर्ण लेवल पर रहेगी क्योंकि सभी कंपनियां सस्ती से सस्ती इलेक्ट्रिक स्कूटर्स लॉन्च करने की योजना बना रही हैं।
CLSA ने बजाज ऑटो को डाउनग्रेड कर आउटपरफॉर्म से अंडरपरफॉर्म रेटिंग दी है। ब्रोकरेज ने इसका टारगेट प्राइस 6382 रुपये पर फिक्स किया है। आयशर मोटर्स को बाय से डाउनग्रेड कर अंडरपरफॉर्म कर दिया है और टारगेट प्राइस 4,129 रुपये पर फिक्स किया है। हीरो मोटोकॉर्प की रेटिंग भी बाय से घटाकर आउटपरफॉर्म कर दी है और टारगेट प्राइस 4127 रुपये पर फिक्स किया है। वहीं टीवीएस मोटर की सेल रेटिंग में कोई बदलाव नहीं किया है और इसका टारगेट प्राइस 1378 रुपये है।
वहीं दूसरी तरफ वैश्विक ब्रोकरेज फर्म जेपीमॉर्गन ने बजाज ऑटोस हीरो मोटो और टीवीएस मोटर को ओवरवेटरेटिंग रेटिंग दी है। जेपीमॉर्गन ने बजाज ऑटो का टारगेट प्राइस 6400 रुपये, हीरो मोटो का 3750 रुपये और टीवीएस मोटर का 1830 रुपये पर फिक्स किया है। जेपी मॉर्गन ने नवंबर के सेल्स डेटा आने से पहले यह टारगेट फिक्स किया था।
फेस्टिव सीजन में जमकर बिकी दोपहिया गाड़ियां
नवंबर में फेस्टिव सीजन के चलते दोपहिया गाड़ियों की जबरदस्त मांग दिखी। सालाना आधार पर 20-21 फीसदी बिक्री बढ़ गई। वॉल्यूम के हिसाब से हीरो मोटो का वॉल्यूम सालाना आधार पर 26 फीसदी, टीवीएस मोटर्स का 31 फीसदी, आयशर मोटर्स की रॉयल एनफील्ड का 13 फीसदी और बजाज ऑटो का 32 फीसदी बढ़ गया। फेस्टिव सीजन के दौरान हीरो मोटो और बजाज ऑटो का मार्केट शेयर भी बढ़ गया।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।