CLSA on auto sector : टेस्ला की एंट्री से ऑटो कंपनियों नहीं पडे़गा खास असर, करेक्शन के बाद M&M में खरीदारी के मौके

CLSA on M&M : पिछले कुछ दिनों से ऑटो सेक्टर खासा दबाव में है। बाजार को डर है कि टेस्ला की एंट्री से ऑटो कंपनियों पर बुरा असर पड़ेगा। कितनी सही है ये बात इस पर CLSA ने एक रिपोर्ट निकाली है। रिपोर्ट में कहा गया है कि टेस्ला की एंट्री से भारत के ऑटो सेक्टर पर कुछ खास असर नहीं होगा

अपडेटेड Feb 24, 2025 पर 2:58 PM
Story continues below Advertisement
इस रिपोर्ट के बाद M&M का शेयर आज बाजार के फोकस में है। कमजोर बाजार में भी शेयर में करीब 1 फीसदी से ज्यादा की तेजी है। स्टॉक टेस्ला के भारत आने की खबर को पचा चुका है

CLSA on Auto sector : CLSA का कहना है कि पूरी दुनिया में बैटरी से चलने वाली EV की हिस्सेदारी 12 फीसदी ही है। इसमें से भी 30 फीसदी हिस्सेदारी चीन की है। भारत की हिस्सेदारी तो सिर्फ 2.4 फीसदी है। टेस्ला एंट्री पर CLSA ने आगे कहा कि टैरिफ कटौती के बावजूद टेस्ला की गाड़ियां महंगी हैं। टेस्ला मॉडल 35 लाख रुपए की पड़ेगी। इसकी कीमत महिंद्रा XEV 9e, e-Creta, e-Vitara की कीमत ले 20-50 फीसदी ज्यादा है। कीमतें घटाने के बावजूद भी भारत में टेस्ला के टॉप फीचर्स नहीं मिलेंगे।

दूसरे ब्रोकरेज भी स्टॉक पर बुलिश

इस रिपोर्ट के बाद M&M का शेयर आज बाजार के फोकस में है। कमजोर बाजार में भी शेयर में करीब 1 फीसदी से ज्यादा की तेजी है। स्टॉक टेस्ला के भारत आने की खबर को पचा चुका है। ऐसे में दूसरे ब्रोकरेज भी स्टॉक पर बुलिश हैं। जैफरीज ने इस स्टॉक में खरीदारी के सलाह देते हुए 4075 रुपए का टारगेट दिया है। ब्रोकरेज का कहना है कि 10 दिन में M&M का शेयर करीब 14 फीसदी टूटा है। टेस्ला की भारत में एंट्री की चिंता से गिरावट आई थी। छोटी अवधि में टेस्ला के आने का असर कम होगा। गाड़ियों की कीमतों में अंतर से सीमित असर होगा। FY26 के लिए M&M का कोर PE अनुमान 20 गुना रहने का है। FY25-27 के लिए CAGR EPS अनुमान 18 फीसदी है।


BERNSTEIN ने M&M पर आउटपरफॉर्म रेटिंग देते हुए 3650 रुपए का लक्ष्य दिया है। ब्रोकरेज का कहना है कि करेक्शन के बाद निवेश के लिए शेयर अच्छा लग रहा है। कैपिटल एलोकेशन पर मैनेजमेंट का फोकस बना हुआ है। मध्यम अवधि में टेस्ला के आने से कंपनी पर ज्यादा असर नहीं होगा। टेस्ला का प्रीमियम सेगमेंट पर फोकस हो सकता है। M&M वाले सेंगमेंट पर टेस्ला का फोकस नहीं होने की उम्मीद है।

US में टेस्ला की कीमतें

US में टेस्ला बेस वेरिएंट्स की कीमतों पर नजर डालें तो वहां, इसकी Model 3 की कीमक 30 लाख रुपए और Model S की कीमत 70 लाख रुपए है। जबकि इसके Model x की कीमत 74 लाख रुपए है।

ITC outlook: 400 रुपए पर आया आईटीसी का शेयर, क्या अब इसमें बन रहे हैं खरीदारी के मौके?

भारतीय EV की कीमतें

भारतीय EV की कीमतों की बात करें तो Mahindra BE 6 देश में 18.9 लाख रुपए में मिलती है। वहीं, Tata Curvv EV 17.49 लाख रुपए में खरीदी जा सकती है। जबति Hyundai Creta EV की कीमत 17.99 लाख रुपए है।

 

डिस्क्लेमर:मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।