Get App

CNG और PNG ग्राहकों को लग सकता है झटका, सरकार के इस कदम से बढ़ सकते हैं दाम

CNG और PNG की कीमतें हाल ही में पहले ही बढ़ाई जा चुकी हैं। IGL ने 7 अप्रैल को दिल्ली में CNG की कीमत ₹1/kg बढ़ाई, जबकि नोएडा और गाजियाबाद में ₹3/kg की बढ़ोतरी की गई। MGL ने 9 अप्रैल को CNG की कीमत ₹1.5/kg और PNG की कीमत ₹1/SCM बढ़ा दी थी

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Apr 14, 2025 पर 5:55 PM
CNG और PNG ग्राहकों को लग सकता है झटका, सरकार के इस कदम से बढ़ सकते हैं दाम
APM गैस में कटौती का सीधा असर सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन (CGD) कंपनियों की लागत पर पड़ेगा

देश के शहरों में सीएनजी (CNG) और घरेलू पीएनजी (PNG) का इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों की जेब पर जल्द ही बोझ बढ़ सकता है। सरकार सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन (CGD) कंपनियों को सस्ती एडमिनिस्टर्ड प्राइस मैकेनिज्म (APM) गैस के आवंटन में कटौती की तैयारी कर रही है। जिससे CNG और PNG की कीमतों में बढ़ोतरी हो सकती है। मनीकंट्रोल को सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, 16 अप्रैल से APM गैस का आवंटन और घटा दिया जाएगा। इससे इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) और महानगर गैस लिमिटेड (MGL) जैसी सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन (CGD) कंपनियों पर लागत का दबाव बढ़ेगा।

एक सीनियर अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर मनीकंट्रोल को बताया कि CNG इस्तेमाल के लिए इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) का APM गैस आवंटन मौजूदा 51% से घटाकर 40% कर दिया जाएगा। हालांकि, सरकार की ओर से अभी तक आधिकारिक अधिसूचना जारी नहीं की गई है।

अधिकारी ने बताया,"पॉलिसी के स्तर पर इस तरह की अनिश्चितता (APM गैस आवंटन के लिए) चिंता का विषय है। हमें बताया गया है कि अब APM गैस की जगह नए कुओं से निकलने वाली गैस दी जाएगी, लेकिन यह अभी साफ नहीं है कि इसकी कीमत क्या होगी।"

CGD कंपनियों पर लागत का असर

सब समाचार

+ और भी पढ़ें