देश के शहरों में सीएनजी (CNG) और घरेलू पीएनजी (PNG) का इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों की जेब पर जल्द ही बोझ बढ़ सकता है। सरकार सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन (CGD) कंपनियों को सस्ती एडमिनिस्टर्ड प्राइस मैकेनिज्म (APM) गैस के आवंटन में कटौती की तैयारी कर रही है। जिससे CNG और PNG की कीमतों में बढ़ोतरी हो सकती है। मनीकंट्रोल को सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, 16 अप्रैल से APM गैस का आवंटन और घटा दिया जाएगा। इससे इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) और महानगर गैस लिमिटेड (MGL) जैसी सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन (CGD) कंपनियों पर लागत का दबाव बढ़ेगा।
