Get App

Coal India: एक साल में शेयर प्राइज डबल, ब्रोकरेज हाउस ने दिया 500 पार का टारगेट

Coal India ने पिछले एक साल में अपने निवेशकों को काफी बढ़िया रिटर्न दिया है एक साल में ही शेयर की कीमत डबल हो चुकी है शेयर एक साल में 200 रुपये से चलकर 400 रुपये के भी पर हो चुका है

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 20, 2024 पर 4:12 PM
Coal India: एक साल में शेयर प्राइज डबल, ब्रोकरेज हाउस ने दिया 500 पार का टारगेट
कोल इंडिया पर दिया टारगेट

Coal India: आज शेयर मार्केट में काफी तेजी देखने को मिल रही है। सेंसेक्स और निफ्टी ने आज फिर हरे निशान में क्लोजिंग दी है। इस बीच कई शेयर हरे निशान में देखे गए तो कई स्टॉक्स लाल निशान में भी कारोबार करते हुए देखने को मिले हैं। लाल निशान में कारोबार करने वालों में Coal India भी शामिल है। आज Coal India में 2 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली है। हालांकि ब्रोकरेज हाउस ने Coal India पर BUY कॉल दी है।

एक साल में डबल रिटर्न

Coal India ने पिछले एक साल में अपने निवेशकों को काफी बढ़िया रिटर्न दिया है। एक साल में ही शेयर की कीमत डबल हो चुकी है। शेयर एक साल में 200 रुपये से चलकर 400 रुपये के भी पार हो चुका है। शेयर का 52 वीक लो प्राइज एनएसई पर 207.60 रुपये है और इसका 52 वीक हाई प्राइज 487.60 रुपये है। वहीं 20 फरवरी 2024 को शेयर ने 447.80 रुपये के भाव पर क्लोजिंग दी।

आगे का रोडमैप

सब समाचार

+ और भी पढ़ें