Coal India: अगर आप निवेश के लिए किसी बेहतर स्टॉक की तलाश में हैं तो कोल इंडिया लिमिटेड के शेयरों पर नजर रख सकते हैं। दरअसल, ब्रोकरेज फर्म इस शेयर पर बुलिश नजर आ रहे हैं। बीते शुक्रवार को कंपनी के शेयरों में 1.71 फीसदी की गिरावट आई है और यह स्टॉक BSE पर 488.75 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। कंपनी का मार्केट कैप 3.01 लाख करोड़ रुपये है। स्टॉक का 52-वीक हाई 544.70 रुपये और 52-वीक लो 254.75 रुपये है। यह शेयर अपने 52-वीक हाई से करीब 11 फीसदी डाउन है।