Coal India Share : कमजोर बाजार में भी कोल इंडिया का शेयर अपना दम दिखा रहा है। आज ये शेयर करीब तीन परसेंट की उछाल के साथ निफ्टी का टॉप गेनर बना है। इसकी दो सहायक कंपनियों (subsidiaries) BCCL और CMPDI के IPO की तैयारियों से शेयर में जोश देखने को मिल रहा है। कोल इंडिया में तूफानी तेजी क्यों?इसकी पड़ताल करें तो पता चलता है कि कोल इंडिया अपनी 2 सब्सिडियरियों की लिस्टिंग कराने की तैयारी में है। कंपनी BCCL (भारत कोकिंग कोल लिमिटेड) और सेंट्रल माइन प्लांनिंग एंड डिजाइन इंस्टीट्यूट (CMPDI) की लिस्टिंग कराएगी । कंपनी इसके लिए SEBI के पास जल्द DRHP फाइल करेगी। IPO का समय मंजूरियों और मार्केट के हाल पर निर्भर है।