सरकार कोल इंडिया (Coal India) के 92.44 लाख शेयर बेचने जा रही है, जो 0.15 फीसदी इक्विटी हिस्सेदारी के बराबर है। ये शेयर कंपनी के योग्य कर्मचारियों को ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत बेचे जाएंगे। सरकार ये शेयर 226.10 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बेचेगी। दिग्गज सरकारी कंपनी कोल इंडिया ने 19 जून को कहा कि इस महीने हिस्सेदारी बिक्री को लेकर कंपनी का यह दूसरा कदम है। इस महीने की शुरुआत में सरकार ने ओएफएस के जरिए कोल इंडिया में 3 फीसदी हिस्सेदारी बेचकर 4185 करोड़ रुपये जुटाए थे।