Get App

Coal India अपने कर्मचारियों को बेचेगी 92.44 लाख शेयर, OFS के जरिए होगी बिक्री

Coal India : कर्मचारियों के लिए यह ऑफर फॉर सेल 21 जून (सुबह 10 बजे) से 23 जून (शाम 5.30 बजे) तक खुला रहेगा। इस दौरान योग्य कर्मचारी 226.10 रुपये के भाव पर शेयर खरीद सकेंगे। बता दें कि आज सोमवार को कंपनी के शेयरों में 0.46 फीसदी की गिरावट आई है

Edited By: Shubham Singh Thakurअपडेटेड Jun 19, 2023 पर 4:22 PM
Coal India अपने कर्मचारियों को बेचेगी 92.44 लाख शेयर, OFS के जरिए होगी बिक्री
सरकार कोल इंडिया (Coal India) के 92.44 लाख शेयर बेचने जा रही है, जो 0.15 फीसदी इक्विटी हिस्सेदारी के बराबर है।

सरकार कोल इंडिया (Coal India) के 92.44 लाख शेयर बेचने जा रही है, जो 0.15 फीसदी इक्विटी हिस्सेदारी के बराबर है। ये शेयर कंपनी के योग्य कर्मचारियों को ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत बेचे जाएंगे। सरकार ये शेयर 226.10 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बेचेगी। दिग्गज सरकारी कंपनी कोल इंडिया ने 19 जून को कहा कि इस महीने हिस्सेदारी बिक्री को लेकर कंपनी का यह दूसरा कदम है। इस महीने की शुरुआत में सरकार ने ओएफएस के जरिए कोल इंडिया में 3 फीसदी हिस्सेदारी बेचकर 4185 करोड़ रुपये जुटाए थे।

कंपनी ने क्या कहा

कंपनी ने एक फाइलिंग में कहा, सेलर कंपनी के पात्र कर्मचारियों को 10 रुपये के फेस वैल्यू पर 92,44,092 इक्विटी शेयर ऑफर कर रहा है, जो कि कंपनी की कुल पेडअप इक्विटी शेयर कैपिटल के 0.15 फीसदी के बराबर है। ये शेयर 226.10 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के भाव पर बेचे जाएंगे।

OFS से जुड़ी डिटेल

सब समाचार

+ और भी पढ़ें