Cochin Shipyard Share Price: कोचीन शिपयार्ड के शेयरों में आज 28 नंवबर को लगातार चौथे कारोबारी दिन 5% का अपर सर्किट लगा। इस सप्ताह अब तक यह शेयर 21 फीसदी से अधिक बढ़ चुका है। भारत सरकार के स्वामित्व वाली इस कंपनी का शेयर शुरुआती कारोबार में एनएसई पर 1,579.25 रुपये पर पहुंच गया। यह हालिया तेजी कंपनी के शेयरों में महीनों तक चली लंबी गिरावट के बाद आई है। कोचिन शिपयार्ड के शेयरों ने इस साल 8 जुलाई 2024 को अपना 2,979.45 रुपये का अपना ऑल टाइम हाई छुआ था। इसके बाद इस शेयर में 50 फीसदी से अधिक की तगड़ी गिरावट देखने को मिली थी।
