Get App

Coffee Day के शेयरों में 20% का अपर सर्किट, जानिए क्या है इस तूफानी तेजी की वजह?

कॉफी डे ग्लोबल और इंडसइंड बैंक ने 13 सितंबर को नेशनल कंपनी लॉ अपीलेट ट्रिब्यूनल (NCLT) की चेन्नई पीठ को बताया कि दोनों ने एक समझौता कर लिया है। इसके तहत दोनों पक्षों ने दिवालियापन मुकदमे को वापस लेने का फैसला किया है। इस खबर के चलते आज कंपनी के शेयरों में तुफानी तेजी आई है

Curated By: Shubham Singh Thakurअपडेटेड Sep 13, 2023 पर 3:14 PM
Coffee Day के शेयरों में 20% का अपर सर्किट, जानिए क्या है इस तूफानी तेजी की वजह?
Coffee Day Global के शेयरों में आज 13 सितंबर को 20 फीसदी का अपर सर्किट लगा है।

Coffee Day Enterprises के शेयरों में आज 13 सितंबर को 20 फीसदी का अपर सर्किट लगा है। यह स्टॉक इस समय 51.30 रुपये के भाव ट्रेड कर रहा है। दरअसल, कॉफी डे ग्लोबल और इंडसइंड बैंक ने 13 सितंबर को नेशनल कंपनी लॉ अपीलेट ट्रिब्यूनल (NCLT) की चेन्नई पीठ को बताया कि दोनों ने एक समझौता कर लिया है। इसके तहत दोनों पक्षों ने दिवालियापन मुकदमे को वापस लेने का फैसला किया है। इस खबर के चलते आज कंपनी के शेयरों में तुफानी तेजी आई है।

क्या है मामला

11 अगस्त को NCLT ने कॉफी डे ग्लोबल को दिवाला प्रक्रिया में शामिल करने की अनुमति देने वाले आदेश पर रोक लगा दी थी। NCLT ने कहा कि उसे कुछ विवादास्पद प्वाइंट्स मिले हैं जिन पर स्पष्टीकरण मांगा गया है और इंडसइंड बैंक को दो हफ्ते में अपना जवाब दाखिल करने को कहा है।

नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (एनसीएलटी) की बेंगलुरु पीठ ने 20 जुलाई को इंडसइंड बैंक द्वारा 94 करोड़ रुपये के डिफ़ॉल्ट का आरोप लगाते हुए याचिका दायर करने के बाद कैफे कॉफी डे चेन चलाने वाली कॉफी डे ग्लोबल को दिवालिया घोषित कर दिया था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें