Colgate-Palmolive Shares: कोलगेट-पामोलिव (इंडिया) लिमिटेड के शेयरों में आज 22 मई को 6% की तेज गिरावट देखी गई। यह पिछले करीब 5 सालों में कंपनी के शेयरों में आई सबसे बड़ी इंट्राडे गिरावट है। यह गिरावट कंपनी के जनवरी-मार्च तिमाही के कमजोर नतीजों के बाद आई है। इसी के साथ, कंपनी का शेयर उस स्तर से भी नीचे चला गया है जिसे अमेरिकी ब्रोकरेज गोल्डमैन सैक्स फर्म ने अपने डाउनसाइड टारगेट के तौर पर तय किया था।
