Get App

Colgate-Palmolive: इस शेयर में 5 साल की सबसे बड़ी गिरावट, गोल्डमैन सैक्स ने दी बेचने की सलाह, जानें कारण

Colgate-Palmolive Shares: कोलगेट-पामोलिव (इंडिया) लिमिटेड के शेयरों में आज 22 मई को 6% की तेज गिरावट देखी गई। यह गिरावट कंपनी के जनवरी-मार्च तिमाही के कमजोर नतीजों के बाद आई है। इसी के साथ, कंपनी का शेयर उस स्तर से भी नीचे चला गया है जिसे अमेरिकी ब्रोकरेज गोल्डमैन सैक्स फर्म ने अपने डाउनसाइड टारगेट के तौर पर तय किया था

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड May 22, 2025 पर 1:28 PM
Colgate-Palmolive: इस शेयर में 5 साल की सबसे बड़ी गिरावट, गोल्डमैन सैक्स ने दी बेचने की सलाह, जानें कारण
Colgate-Palmolive Shares: गोल्डमैन सैक्स ने कहा कि कोलगेट-पामोलिव का चौथी तिमाही के नतीजे उसकी उम्मीदों से कमजोर रहा

Colgate-Palmolive Shares: कोलगेट-पामोलिव (इंडिया) लिमिटेड के शेयरों में आज 22 मई को 6% की तेज गिरावट देखी गई। यह पिछले करीब 5 सालों में कंपनी के शेयरों में आई सबसे बड़ी इंट्राडे गिरावट है। यह गिरावट कंपनी के जनवरी-मार्च तिमाही के कमजोर नतीजों के बाद आई है। इसी के साथ, कंपनी का शेयर उस स्तर से भी नीचे चला गया है जिसे अमेरिकी ब्रोकरेज गोल्डमैन सैक्स फर्म ने अपने डाउनसाइड टारगेट के तौर पर तय किया था।

गोल्डमैन सैक्स ने कोलगेट-पामोलिव (इंडिया) लिमिटेड के शेयरों को 'Sell (बेचें)' की रेटिंग दी है और इसके लिए 2,630 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है।

कमजोर तिमाही प्रदर्शन

गोल्डमैन सैक्स ने कहा कि कोलगेट-पामोलिव का चौथी तिमाही का प्रदर्शन उसकी उम्मीदों से कमजोर रहा। कंपनी के रेवेन्यू में सालाना आधार पर 1.8% की गिरावट देखी गई, जो ब्रोकरेज के अनुमान से भी 3% कम था। वहीं, ऑपरेटिंग प्रॉफिट (EBITDA) में 6% की गिरावट देखी गई। हालांकि यह ब्रोकरेज के अनुमान से 5% बेहतर रहा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें