Market Valuation of Top Companies: टॉप 10 कंपनियों में से 4 का m-cap ₹1.25 लाख करोड़ घटा, रिलायंस इंडस्ट्रीज को सबसे ज्यादा नुकसान

Top 10 Companies' Market Valuation: दूसरी ओर इंफोसिस का मार्केट कैप 24,934.38 करोड़ रुपये बढ़कर 7,78,612.76 करोड़ रुपये हो गया। देश की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज का मार्केट कैप 9,262.3 करोड़ रुपये बढ़कर 15,01,976.67 करोड़ रुपये हो गया

अपडेटेड Jan 26, 2025 पर 10:48 AM
Story continues below Advertisement
रिलायंस इंडस्ट्रीज देश की सबसे वैल्यूएबल कंपनी बनी हुई है।

पिछले सप्ताह देश की टॉप 10 मोस्ट वैल्यूएबल कंपनियों में से 4 के मार्केट केप में कुल मिलाकर 1,25,397.45 करोड़ रुपये की गिरावट आई। रिलायंस इंडस्ट्रीज को सबसे ज्यादा झटका लगा। पिछले सप्ताह बीएसई सेंसेक्स में 428.87 अंक या 0.55 प्रतिशत की गिरावट आई, और निफ्टी 111 अंक या 0.47 प्रतिशत टूटा। रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 74,969.35 करोड़ रुपये घटकर 16,85,998.34 करोड़ रुपये रह गया। इसी तरह भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) का मार्केट कैप 21,251.99 करोड़ रुपये घटकर 5,19,472.06 करोड़ रुपये रह गया।

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) का मार्केट कैप 17,626.13 करोड़ रुपये घटकर 6,64,304.09 करोड़ रुपये और ICICI Bank का मार्केट कैप 11,549.98 करोड़ रुपये घटकर 8,53,945.19 करोड़ रुपये पर आ गया।

बाकी 6 कंपनियों को कितना फायदा


दूसरी ओर इंफोसिस का मार्केट कैप 24,934.38 करोड़ रुपये बढ़कर 7,78,612.76 करोड़ रुपये हो गया। इसी तरह HDFC Bank का मार्केट कैप 9,828.08 करोड़ रुपये बढ़कर 12,61,627.89 करोड़ रुपये, भारती एयरटेल का मार्केट कैप 9,398.89 करोड़ रुपये बढ़कर 9,36,413.86 करोड़ रुपये, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) का मार्केट कैप 9,262.3 करोड़ रुपये बढ़कर 15,01,976.67 करोड़ रुपये, हिंदुस्तान यूनिलीवर का 3,442.15 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 5,56,594.67 करोड़ रुपये और ITC का मार्केट कैप 1,689.08 करोड़ रुपये बढ़कर 5,52,392.01 करोड़ रुपये हो गया।

इस हफ्ते कैसा रहेगा बाजार का मूड; बजट 2025, Q3 नतीजों, FOMC मीट, US GDP समेत इन अहम फैक्टर्स से होगा तय

बाजार पूंजीकरण के लिहाज से रिलायंस इंडस्ट्रीज देश की सबसे वैल्यूएबल कंपनी बनी हुई है। इसके बाद TCS, HDFC Bank, भारती एयरटेल, ICICI Bank, इंफोसिस, भारतीय स्टेट बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, ITC और LIC का स्थान रहा।

नए सप्ताह में 27 जनवरी को BSE SME पर CapitalNumbers Infotech की लिस्टिंग होगी। इसके बाद 29 जनवरी को मेनबोर्ड सेगमेंट में BSE, NSE पर Denta Water and Infra Solutions के शेयर लिस्ट होंगे। इसी दिन NSE SME पर Rexpro Enterprises लिस्ट होगी। BSE SME पर 30 जनवरी को CLN Energy के शेयर अपनी शुरुआत करेंगे। वहीं 31 जनवरी को BSE SME पर H.M. Electro Mech और GB Logistics Commerce लिस्ट होंगी।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।